आर्थिक

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज क्या है फेरबदल, यहां चेक करें ताजा रेट

Arun Mishra
26 Aug 2021 3:45 AM GMT
Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज क्या है फेरबदल, यहां चेक करें ताजा रेट
x
पिछले दो दिनों में ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है.

नई दिल्ली: आज गुरुवार यानी 26 अगस्त, 2021 को लगातार दूसरा दिन है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके पहले मगलवार को पेट्रोल-डीजल दोनों ही 15-15 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे. और उसके भी पहले पिछले रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों ही 20 पैसे प्रति लीटर सस्ते हुए थे. बता दें कि कच्चा तेल के दामों में पिछले दिनों लगातार तेजी दर्ज हुई है. पिछले दो दिनों में ब्रेंट क्रूड तेल की कीमत करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है. लेकिन मई-जून में भारी बढ़ोतरी देखने वाले तेल में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. हालांकि, ये दूसरी बात है कि देश में 15 से ज्यादा राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चल रहा है.

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – 101.49 प्रति लीटर; डीजल - 88.92 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – 107.52 प्रति लीटर; डीजल – 96.48 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – 101.82 प्रति लीटर; डीजल – 91.98 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 99.20 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 93.52 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.34 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹109.91 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.72 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.56 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.29 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹103.99 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.75 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.66 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.62 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. चूंकि हर राज्य का स्थानीय वैट अलग होता है, ऐसे में हर राज्य में फ्यूल के दाम अलग-अलग हो सकते हैं. आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड. अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

Next Story