Archived

अब PNB के ग्राहकों को भी झटका, 10 हजार क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डाटा हुआ लीक

Vikas Kumar
23 Feb 2018 4:30 PM IST
अब PNB के ग्राहकों को भी झटका, 10 हजार क्रेडिट और डेबिट कार्ड का डाटा हुआ लीक
x
इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक 11300 करोड़ रुपए के फ्रॉड की वजह से वैसे ही देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अब बैंक के 10 हजार डेबिट और क्रेडिट कार्ड में सेंधमारी का मामला सामने आया है।

नई दिल्ली : इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 11300 करोड़ रुपए के फ्रॉड की वजह से वैसे ही देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं अब बैंक के 10 हजार डेबिट और क्रेडिट कार्ड में सेंधमारी का मामला सामने आया है।

एश‍िया टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी एक वेबसाइट पर बिक रही थीं और यह खेल कम से कम तीन महीने तक चला। रिपोर्ट में बैंक के 10 हजार डेबिट और क्रेडिट कार्ड का डाटा ऑनलाइन बेचे जाने की बात सामने आई है।

बताया जा रहा है जो डाटा इन साइटों पर बेचीं जा रही थी, उनमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर का नाम, एक्सपायरी डेट, पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर और कार्ड वेरीफ‍िकेशन वैल्यू भी शामिल थी।

दरअसल रिपोर्ट में बताया गया है कि पंजाब नेशनल बैंक को बुधवार की रात को क्लाउड इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी के जरिए डेटा ब्रिच के बारे में बताया गया है। PNB को ये जानकारी सिंगापुर में रजिस्टर्ड एक कंपनी ने दी है। जिसका बेंगलुरु में भी एक ऑफिस है। यह कंपनी डेटा ट्रांजैक्शन को मॉनिटर करती है।

बताया गया है इस डेटा को डीप वेब पर बेचा जा रहा था। जिसका पता गूगल सर्च इंजन पर नहीं चलता है। पीएनबी के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी टीडी वीरवानी ने भी इस डेटा ब्रिच की पुष्टि की है। उनका कहना है कि सरकार के साथ मिलकर इस डेटा ब्रिच का पता लगाया जा रहा है। डाटा चोरी होने की जांच की जा रही है।

Next Story