Archived

डूबे कर्ज की वसूली के लिए PNB ने बनाया नया प्लान, इस तरह हर महीने वसूलेगी 150 करोड़

Vikas Kumar
21 April 2018 11:43 AM IST
डूबे कर्ज की वसूली के लिए PNB ने बनाया नया प्लान, इस तरह हर महीने वसूलेगी 150 करोड़
x
देश के दूसरे सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने डूबे कर्ज की वसूली के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है। इस अभियान से उसके एनपीए में से करीब 1800 करोड़ रुपए की रिकवरी हो जाएगी।

नई दिल्ली : देश के दूसरे सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने डूबे कर्ज की वसूली के लिए अनूठा अभियान शुरू किया है। उम्मीद की जा रही है इस अभियान से उसके एनपीए में से करीब 1800 करोड़ रुपए की रिकवरी हो जाएगी।

दरअसल, PNB के कर्मचारियों ने डूबे कर्ज की वसूली के लिए एक अनूठा अभियान 'मिशन गांधीगीरी' शुरू किया है। इसके तहत बैंक के कर्मचारी डिफॉल्टरों के दफ्तर और कार्यालयों के बाहर शांति से तख्तियां लेकर बैठते हैं। इससे माना जा रहा है कि इस तरह से भुगतान नहीं करने वाले पुराने कर्जदारों को शर्मिंदा कर वह हर महीने 150 करोड़ रुपये के पुराने फंसे कर्ज की वसूली करेगा।

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी भले ही पीएनबी को करोड़ों की चपत लगाकर भाग निकला हैं लेकिन फिर भी पीएनबी अपने अभियान 'मिशन गांधीगिरी' को जारी रखे हुए है। PNB का ये अभियान 'मिशन गांधीगीरी' एक साल तक चलेगा। पीएनबी ने 'मिशन गांधीगीरी' की शुरुआत मई 2017 में की थी।

सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले के सामने आने के बाद काफी आलोचना झेल रहा है। फिलहाल बैंक के 1,144 फील्ड कर्मचारी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएनबी ने एक बयान में कहा कि इस मुहिम के तहत हमारा इरादा डिफाल्टरों को बातचीत की मेज पर लाना है जिससे हर महीने 100 से 150 करोड़ रुपये का डूबा कर्ज वसूला जा सके।

बैंक पहले ही 1,084 लोगों को जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाला (विलफुल डिफॉल्टर ) घोषित कर चुका है। उनसे ऐसे 260 चूककर्ताओं की तस्वीरें अखबारों में छपवाई हैं। इससे पहले बैंक ने पिछले किछ महीने में विलफुल डिफॉल्टर्स के मामले में 150 पासपोर्ट भी जब्त किए हैं। इसके अलावा पिछले 9 महीनों में डिफॉल्टर्स के खिलाफ 37 एफआईआर भी दर्ज कराई गईं।

बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसका सकारात्मक असर दिखाई दिया है और इस मुहिम की एवरेज रिकवरी 150 करोड़ रुपए रही है। इस मुहीम में बैंक के सभी सर्कल्स में एक समर्पित रिकवरी टीम होती है। इस टीम के सदस्य बकाएदार के घर या आफिस में जाते हैं और उनके साथ प्लेकार्ड्स के साथ बैठकर आराम से बातचीत करते हैं। इसके साथ वे सख्त संदेश भी देते हैं जैसा कि यह पब्लिक मनी है, कृपया लोन को चुका दीजिए।

ये भी पढ़ें:

बैंक अकांउट और आधार को लेकर RBI ने जारी किए ये नए नियम, आपका जानना बेहद जरुरी

RBI ने इस बैंक पर लगाई पाबंदी, ग्राहक अपने खाते से सिर्फ 1000 रुपए ही निकाल पाएंगे

खुशखबरी: इस बैंक ने कैश की किल्लत दूर करने के लिए शुरू की नई सुविधा, अब बेधड़क निकालिए कैश

आपको पता है नोटों की तंगी क्यों? तो जान लो सरकार की असलियत!

Next Story