
Archived
नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की मुसीबतें और बढ़ी, दोनों का पासपोर्ट हुआ रद्द
Arun Mishra
24 Feb 2018 5:14 PM IST

x
मंत्रालय का कहना है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया
नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट रद्द करने की वजह भी बताई है. मंत्रालय का कहना है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने मंत्रालय द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब नहीं दिया. आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिसका दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने दोनों के ऊपर ठोस कदम उठाते हुए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है.
आपको बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पंजाब नेशनल बैंक को 11,400 करोड़ रुपये का चूना लगाने के बाद जांच एजेंसियों पर दोनों आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है. पिछले दिनों जांच एजेंसियों ने दोनों की अरबों रुपये की संपत्ति जब्त की है.
Next Story




