
पढ़ें: रघुराम राजन एक बार फिर बन सकते हैं गवर्नर, इस बार इस बैंक के...

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन एक बार फिर किसी केंद्रीय बैंक के शीर्ष पद पर अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि वो एक बार फिर इस बैंक के गवर्नर बन सकते है।
ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) के प्रमुख पद के संभावित दावेदार के तौर पर रघुराम राजन का नाम सामने आया है। रघुराम राजन दुनिया के जाने-माने इकोनॉमिस्ट में शामिल हैं और इस पद के लिए उनकी दावेदारी मजबूत बताई जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको के केंद्रीय बैंक के प्रमुख व बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के नए महाप्रबंधक ऑस्टिन कार्स्टन्स के बजाए शिकागो के अति सम्मानित अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आकृष्ट करना एक अप्रत्याशित कदम होगा।
आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ब्रिटेन का सेंट्रल बैंक है। अभी कनाडा के मार्क कार्ने इसके गवर्नर हैं। कनाडा में जन्में मार्क पहले गैर ब्रिटिश नागरिक हैं जिन्हें तीन सदियों में पहली बार इस प्रतिष्ठित बैंक का गवर्नर बनाया गया था। उन्होंने 2013 में गवर्नर पद संभाला था।
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश चांसलर व एक्सचेकर फिलीप हैमंड बीओई के गवर्नर मार्क कार्ने की जगह 2019 में नए गवर्नर के चयन की प्रक्रिया आरंभ कर रहे हैं। हैमंड ने इशारा किया है कार्ने के उत्तराधिकारी के लिए दुनियाभर में खोज जारी है। हैमंड ने कहा है कि वह वाशिंगटन में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वसंत की बैठक जैसे मंचों में उम्मीदवारों की तलाश पहले ही शुरू कर चुके हैं।




