Archived

रघुराम राजन ने यहां के गवर्नर पद पर अप्लाई करने से किया इनकार, बोले...

Vikas Kumar
17 May 2018 1:29 PM IST
रघुराम राजन ने यहां के गवर्नर पद पर अप्लाई करने से किया इनकार, बोले...
x
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए आवेदन करने को लेकर साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है...

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए आवेदन करने को लेकर साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है। मैं जहां हूं, खुश हूं।'

पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने लंदन में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोध‍ित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि वो एक शिक्षक है और शिकागो यूनिवर्सिटी में उनकी जॉब अच्छी चल रही है। और वो यहां खुश हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं कोई प्रोफेशनल सेंट्रल बैंकर नहीं हूं, बल्क‍ि एक एकेडमिक हूं। राजन ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि उनका फिलहाल यूनिवर्सिटी की नौकरी छोड़ने का कतई मन नहीं है। वो किसी भी जॉब के लिए अप्लाई नहीं करने जा रहा हैं।

दरअसल बैंक ऑफ इंग्लैंड (BOE) उसी तरह से ब्रिटेन का केंद्रीय बैंक है जैसे भारत में रिजर्व बैंक है। बैंक ऑफ इंग्लैंड में अगले साल गवर्नर की कुर्सी खाली हो रही है। खबर थी की यहां नए गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन का नाम भी शाम‍िल है।

आपको बता दें रघुराम राजन सितंबर, 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं। यहां से निकलने के बाद वह अमेरिका की श‍िकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के तौर पर जुड़े थे।

Next Story