
रेल मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, रेलवे में अब नहीं चलेंगे इस तरह के इंजन

नई दिल्ली : केंद्रीय कोयला और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक बड़ा ऐलान किया है। अब भारतीय रेलवे से अगले 5 सालों में डीजल इंजन को पूरी तरह से बाहर कर दिया जाएगा और इसकी जगह बिजली इंजन का उपयोग किया जाएगा।
रेल मंत्री ने यहां फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्यों को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा, 'हमने अगले 5 सालों में सभी ट्रेनों को बिजली इंजन से चलाने की योजना बनाई है। जिसमें गति बढ़ाने पर सबसे ज्यादा जोर होगा।' उन्होंने कहा कि डीजल इंजन को बाहर करने से रेलवे को सालाना 11,500 करोड़ रुपये की बचत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, 'डीजल इंजन को यार्ड में बैकअप के लिए रखा जाएगा।'
रेल मंत्री ने यात्रियों की सुरक्षा पर जोर देते हुए यह भी कहा कि उन्होंने रेल अधिकारियों को इंटीग्रेटेड कोच फैक्टरी (ICF) कोचों की जगह पर लिंक हॉफमैन-बुश्च (LHB) कोचों का उत्पादन बढ़ाने को कहा है, साथ ही रायबरेली कोच फैक्ट्री से अपना उत्पादन दोगुना करने को कहा है। हम LHB टाइप कोचों को बढ़ावा दे रहे हैं, क्योंकि यह आईसीएफ कोचों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। फिलहाल यहां से हर साल 1,000 कोचों का उत्पादन होता है।'
साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रायबरेली कोच फैक्ट्री के विस्तार के लिए अतिरिक्त 200 एकड़ जमीन मुहैया कराने का आग्रह भी किया है।




