Archived

मोबाइल वॉलेट यूजर्स के लिए बड़ी खबर, RBI ने जारी किए नए निर्देश

Vikas Kumar
1 March 2018 12:39 PM IST
मोबाइल वॉलेट यूजर्स के लिए बड़ी खबर, RBI ने जारी किए नए निर्देश
x
अगर आपने 28 फरवरी तक मोबाइल वॉलेट की KYC अपडेट नहीं किया है तो ये खबर आपके लिए है। RBI ने मोबाइल वॉलेट यूजर्स को राहत देते हुए नए निर्देश जारी किए है

नई दिल्ली : अगर आप भी मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) मोबाइल वॉलेट यूजर्स को बड़ी राहत दी है। इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाएंगे।

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए 28 फरवरी 2018 तक का वक्त दिया था। लेकिन ज्यादातर कंपनियां आरबीआई के इस आदेश को पूरा नहीं कर पाई।

एक रिपोर्ट के मुताबिक 28 फरवरी तक भी करीब 80 प्रतिशत यूजर्स का केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि इस आदेश के पूरा नहीं होने पर मोबाइल वॉलेट अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे और यूजर्स का पैसा फंस जाएगा।

लेकिन अब आरबीआई ने मोबाइल वॉलेट यूजर्स को बिना केवाईसी डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करने की सशर्त छूट दी है। आरबीआई ने केवाईसी की समयसीमा आगे नहीं बढ़ाई लेकिन ग्राहक न्यूनतम केवाईसी के साथ अपना डिजिटल वॉलेट चला सकते हैं, लेकिन उन्हें सीमित सुविधाएं ही मिलेंगी।

आरबीआई के निर्देशानुसार ग्राहक केवाईसी की न्यूनतम शर्तों को पूरा कर ई-वॉलेट या प्रीपेड इन्स्ट्रूमेंट के जरिये 10 हजार तक का लेनदेन कर सकते हैं। इसके अलावा, आरबीआई ने कहा कि यूजर्स अपने पैसे को बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे लोगों के पैसे फंसने से बच जाएंगे।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो ने भी इस बारे में बताया कि मोबाइल वॉलेट यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं है। ग्राहक का वॉलेट में मौजूद पैसा कहीं नहीं जाएगा। ग्राहक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और पहले की तरह वस्तुओं और सेवाओं की खरीद जारी रख सकते हैं, जितना उनके वॉलेट में पैसा है। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि ग्राहक ई वॉलेट में दोबारा पैसा तभी डाल सकेंगे, जब केवाईसी की पूरी जानकारी दें देंगे।

देश भर में जियो मनी, पेटीएम, एसबीआई बड्डी, एचडीएफसी पैजेप, मोबीक्विक, एयरटेल मनी जैसी कई प्रमुख मोबाईल कंपनियां है। जो ग्राहकों को समय-समय पर केवाईसी पूरा करने के लिए सूचित कर रही हैं। ग्राहकों को अपने मोबाइल वॉलेट को आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक कराना होगा।

Next Story