Archived

RBI ने बनाया नया प्लान, नोटबंदी में जमा हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों का ऐसे होगा इस्तेमाल

Vikas Kumar
19 March 2018 11:27 AM IST
RBI ने बनाया नया प्लान, नोटबंदी में जमा हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों का ऐसे होगा इस्तेमाल
x
नोटबंदी के बाद से लोगों के मन में एक सवाल है कि बैंकों के पास जमा हुए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के साथ आरबीआई क्या करेगी? नोटबंदी में जमा हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों की गिनती जारी है।

नई दिल्ली : नोटबंदी में जमा हुए 500 और 1000 के पुराने नोटों की गिनती जारी है। नोटबंदी के बाद से लोगों के मन में एक सवाल है कि बैंकों के पास जमा हुए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के साथ आरबीआई क्या करेगी?

तो आपको बता दें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) नोटबंदी में जमा हुए 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों में जिनकी गिनती हो चुकी है, उन्हें टुकड़ों में काटकर ईंट के आकार में बदलने के बाद निविदा के माध्यम से उनका निपटारा कर दिया जाएगा। आरबीआई ने सूचना का अधिकार कानून के तहत यह जानकारी दी है।

आपको ये भी बता दें कि 30 जून 2017 को जारी किए अपने प्रारंभिक आकलन में RBI ने पुराने नोटों का कुल मूल्य 15.28 लाख करोड़ रुपए बताया था। आरटीआई के जवाब में आरबीआई ने कहा, '500 और 1000 के पुराने नोटों को पहले गिना जाता है, फिर इनके असली-नकली का वेरिफिकेशन किया जाता है। फिर इन नोटों को RBI की विभिन्न शाखाओं में मौजूद मशीनों से टुकड़े-टुकड़े करके एक ईंट की तरह आकार बना दिया जाता है, फिर इन्हें टेंडर निकालकर नष्ट करवाया जाता है।'

जवाब में कहा गया है, रिजर्व बैंक ऐसे नोटों का पुनर्चक्रण नहीं करता है यानी दोबारा उससे गलाकर नया तैयार नहीं किया जाएगा। मुद्रा सत्यापन की अत्याधुनिक प्रणाली के तहत नोटों की जांच की गई है। इस प्रक्रिया को पूरा करने वाले नोटों को रिजर्व बैंक के विभिन्न कार्यालयों में लगाए गए नोटों को ब्रिकेटिंग प्रणाली में इन्हें काटकर उन्हें ब्रिकेट में परिवर्तित किया जा रहा है।

Next Story