Archived

RBI ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, ग्राहकों पर रहेगा यह असर

Vikas Kumar
10 March 2018 2:02 PM IST
RBI ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, ग्राहकों पर रहेगा यह असर
x
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर जुर्माना लगाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एयरटेल पेमेंट बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

मुंबई : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) पर जुर्माना लगाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एयरटेल पेमेंट बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

दरअसल आरबीआई ने एयरटेल पर बैंकिंग ऑपरेशंस से जुड़े दिशा-निर्देश और केवाईसी (KYC) नियमों का उल्लंघन करने पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

गौरतलब है कि आरबीआई ने एयरटेल पर पर यह जुर्माना बैंक के दस्तावेजों की जांच करने के बाद लगाया है। जांच में केंद्रीय बैंक ने पाया कि ग्राहकों की ओर से बिना किसी स्पष्ट रजामंदी के लोगों के खाते खोले गए।

पिछले दिनों एयरटेल पर ग्राहकों ने आरोप लगाया था कि मोबाइल नंबर का आधार वेरिफिकेशन के दौरान कंपनी ने ग्राहकों के एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खुद ही अकाउंट ओपन कर दिया। यह मामला तब सामने आया जब एलपीजी सब्सिडी का अमाउंट उनकी ओर से निर्धारित बैंकों के सेविंग अकाउंट की जगह एयरटेल पेमेंट्स में जमा होने लगा।

आरबीआई की तरफ से एक बयान में कहा गया, 'आरबीआई ने एयरटेल पेमेंट्स बैक लिमिटेड पर भुगतान बैंकों के लिए परिचालन दिशा निर्देश और केवाईसी नियमों के उल्लंघन पर 5 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है।'

आरबीआई ने आगे कहा कि शिकायतों और मीडिया रिपोर्टों से इस उल्लंघन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद बैंक से जवाब-तलब किया गया। जिस पर रिजर्व बैंक ने 20 से 22 नवंबर 2017 को बैंक का पर्यवेक्षण दौरा किया। बैंक द्वारा दी गई सफाई पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया है।

Next Story