Archived

100 रु. का नया नोट आया सामने, ऐसे चेक करें-असली है या नकली!

Arun Mishra
19 July 2018 7:03 PM IST
100 रु. का नया नोट आया सामने, ऐसे चेक करें-असली है या नकली!
x
100 रुपये का ये नया नोट बैंगनी रंग का होगा. आरबीआई ने इसका फोटो भी जारी कर दिया है.
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्ब बैंक ने 100 रुपए का नया नोट जारी किया है. जल्द ही 100 रुपये का नया नोट सर्कुलेशन में भेजने वाला है. 100 रुपये का ये नया नोट बैंगनी रंग का होगा. आरबीआई ने इसका फोटो भी जारी कर दिया है. 100 रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी सीरीज में जारी होगा. इस नोट पर गुजरात की रानी की वॉव का फोटो लगा होगा.
इस नोट के डिजाइन को पुराने 100 रुपये के नोट के आस-पास ही रखा गया है. इस बैंक का डाइमेंशन 66mm x 142 mm है. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 100 रुपये के पुराने जितने भी नोट हैं, वे भी चलन में बने रहेंगे.
बता दें कि जब भी भारतीय रिजर्व बैंक कोई नया नोट जारी करता है, तो लोगों तक पहुंचने में उसको समय लगता है. आरबीआई नये नोटों को बैंक‍िंग चैनल के जरिये लोगों के बीच भेजता है. इस तरह नये नोट की सप्लाई धीरे-धीरे बढ़ती है.



ऐसे चेक करें-असली है या नकली!

जब ये आपके पास पहुंचे, तो इसके सारे फीचर जरूर जान लें. ताकि आप नकली और असली में फर्क कर सकें. दरअसल पिछले दिनों 500 और 200 रुपये के नोट जारी किए गए, तो फर्जी नोटों के कई मामले सामने आए. भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के इस नये नोट के फीचर भी बताए हैं. अगर आप इन फीचर को याद रखेंगे, तो आप आसानी से असली और नकली में फर्क कर सकेंगे.
ये हैं फीचर: आरबीआई के मुताबिक 100 रुपये के नये नोट के सामने वाले हिस्से में आपको देवनागरी में 100 लिखा हुआ मिलेगा. नोट के केंद्र में महात्मा गांधी की तस्वीर है. छोटे अक्षरों में 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा हुआ है. इसके अलावा सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं. इसके लिए इस पर सिक्योरिटी थ्रेड लगाई गई है. इसमें कलर श‍िफ्ट भी है. जब नोट को मोड़ेंगे, तो थ्रेड का रंग हरे से नीला हो जाता है.
नोट के सामने वाले भाग में गारंटी क्लॉज, गवर्नर का हस्ताक्षर शपथ के साथ और RBI का एंब्लेम भी महात्मा गांधी के फोटो के दाएं भाग में अंक‍ित है. अशोक स्तंभ भी दाईं तरफ अंक‍ित है. महात्मा गांधी पोर्टेट और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क में है. इसके अलावा अन्य कई फीचर दिए गए हैं.
नोट के पीछे आपको प्रिंटिंग का साल दर्ज किया हुआ दिखेगा. स्वच्छ भारत का लोगो इसके मिशन के साथ पीछे अंक‍ित है. भाषाओं का पटल है. गुजरात की रानी की वॉव का चित्र अंक‍ित है. देवनागरी में 100 लिखा हुआ है.
अगर आपको ये फीचर याद नहीं भी रहते हैं, तो आप आरबीआई की मदद से इसे कभी भी चेक कर सकते हैं. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने paisaboltahai.rbi.org.in पोर्टल शुरू किया है. यहां पर पहुंचकर आप हर नये नोट की सत्यता परख सकते हैं.

Next Story