Archived

अगर आप PNB से पैसा निकालने वाले हैं तो पहले पढ़ें ये खबर, बैंक ने दिया बड़ा बयान

Vikas Kumar
26 Feb 2018 7:18 PM IST
अगर आप PNB से पैसा निकालने वाले हैं तो पहले पढ़ें ये खबर, बैंक ने दिया बड़ा बयान
x
इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 11300 करोड़ रुपए के फ्रॉड की वजह से देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अगर आपका बैंक अकाउंट भी पीएनबी में है तो ये खबर आपके लिए है।

नई दिल्ली : इन दिनों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 11300 करोड़ रुपए के फ्रॉड की वजह से देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में अगर आपका बैंक अकाउंट भी पीएनबी बैंक में है तो ये खबर आपके लिए है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए एक बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बैंक का कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है और बैंक से पैसा निकालने पर ग्राहक पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही थीं कि बैंक ने पैसा निकालने की समय-सीमा तय कर दी है और हर ग्राहक बैंक से सिर्फ 3000 रुपए ही निकाल सकता है। जिसपर बैंक ने सफाई देते हुए कहा है कि पैसा निकालने की कोई सीमा तय नहीं की गई है। और सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें सिर्फ अफवाह हैं।

गौरतलब है की इससे पहले पीएनबी बैंक के कर्मचारियों के तबादले की खबरें आ रही थीं। जिसमें कहा जा रहा था कि पीएनबी बैंक घोटाले के बाद से बैंक ने अब तक 18000 कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिया है। जिसपर बैंक ने कहा था कि इस तरह की खबर में कोई सच्चाई नहीं है और हकीकत में सिर्फ 1415 ट्रांसफर किए गए हैं, जो कि बैंक पॉलिसी के हिसाब से होते रहते हैं।

Next Story