Archived

खुशखबरी: JIO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, कंपनी ने तैयार किया ये बड़ा प्लान

Vikas Kumar
23 Feb 2018 1:51 PM IST
खुशखबरी: JIO में नौकरी करने का सुनहरा मौका, कंपनी ने तैयार किया ये बड़ा प्लान
x
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब रिलायंस जियो सिर्फ इन्वेस्ट ही नहीं करेगी बल्कि युवाओं को नौकरी भी देगी।

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। यूपी में अब रिलायंस जियो सिर्फ इन्वेस्ट ही नहीं करेगी बल्कि यहां के युवाओं को नौकरी भी देगी। जिसके लिए कंपनी ने बड़ी प्लानिंग की है।

यूपी इंवेस्टर्स समिट के पहले दिन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने यूपी में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है, साथ ही उन्होंने ये भी ऐलान किया की जियो उत्तर प्रदेश में 1 लाख नौकरी के अवसर पैदा करेगी।

मुकेश अंबानी का ये ऐलान नौजवान, बेरोजगार और जियो में नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए बड़ी खबर है। इससे साफ़ है की जियो में अगले साल से युवाओं के लिए नौकरियों के दरवाजे खुल जाएंगे। कंपनी के मुताबिक अगले 3 सालों में जियो के जरिए करीब 1 लाख नौकरियां देने का प्लान है।

अभी तक जियो प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपए निवेश कर चुका है। जियो ने पहले ही करीब 40,000 डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट नौकरियों के मौके बनाए हैं और अब ये मौके और बढ़ाने वाले हैं। इसके अलावा जियो की तरफ से ऐलान हुआ है कि वो प्रदेश में राज्य सरकार और एक यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कैम्पस लगाएगी।

इस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रदेश के सभी युवा स्मार्ट बने इसलिए हमने सस्ते जियो फोन को लॉन्च किया। रिलायंस जियो अगले दो महीने के भीतर उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ फोन उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने दावा किया दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा।

Next Story