Archived

एयरटेल के इस नये प्लान से रिलायंस जिओ को मिली कड़ी टक्कर

एयरटेल के इस नये प्लान से रिलायंस जिओ को मिली कड़ी टक्कर
x
Airtel

भारतीय एयरटेल लगातार मार्किट में अपने सस्ते प्लान लाँच करने का मन बनाये हुए है. एयरटेल अपने अच्छे प्लान के बाद अब रिलायंस जिओ को कड़ी टक्कर देगा. कंपनी ने अब एक 558 का प्लान लाँच किया है.


इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी 82 दिन की है. यानी आपको 558 रुपये में टोटल 246GB डेटा मिल रहा है जो इस कीमत पर इंडस्ट्री में दूसरी टेलीकॉम कंपनियों सस्ता है.एयरटेल के इस नए पैक में लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज भी शामिल हैं. रिलायंस जियो के 509 रुपये के पैक में हर दिन 4GB 4G डेटा मिलता है, लेकिन इसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन ही है. वोडाफोन ने भी इसी तरह का प्लान लाया है जो 569 रुपये का है. इस प्लान के तहत भी 3GB डेटा हर दिन दिया जाता है और इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी है, लेकिन हर दिन सिर्फ 250 फ्री मिनट्स मिलेंगे.


एयरटेल ने हाल ही में सबसे सस्ता पैक भी पेश किया है जो 149 रुपये का है. यह प्लान भी जियो के इस सेग्मेंट के प्लान पर भारी पड़ता है. यह कंपनी का शुरुआती प्रीपेड प्लान कहा जा सकता है जो 149 रुपये का है. इसके तहत हर दिन 2GB डेटा दिया जाएगा. यानी 149 रुपये में यूजर्स को टोटल 56GB डेटा दिया जाएगा. रिलायंस जियो के 149 रुपये की प्लान की बात करें तो यहां आपको 149 रुपये में सिर्फ 42GB ही डेटा मिलता है जबकि एयरटेल कथित तौर पर 56GB डेटा दे रहा है. रिपोर्ट मे कहा गया है कि फिलहाल यह पैक चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है, लकिन आने वाले समय में ये सभी सर्कल के यूजर्स के लिए आ सकता है.

Next Story