लाइफ स्टाइल

जियो ने पेश किया हॉलिडे हंगामा ऑफर, बाकी टेलीकॉम कंपनियों के उड़े होश!

Arun Mishra
31 May 2018 9:25 PM IST
जियो ने पेश किया हॉलिडे हंगामा ऑफर, बाकी टेलीकॉम कंपनियों के उड़े होश!
x
रिलायंस जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों को सौगात देने के बाद अब प्रीपेड यूजर्स के लिए 'हॉलिडे हंगामा ऑफर' पेश किया है।

नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों को सौगात देने के बाद अब प्रीपेड यूजर्स के लिए 'हॉलिडे हंगामा ऑफर' पेश किया है। इसके तहत कंपनी ने 399 रुपये के अपने प्लान को महज 299 रुपये में देने का ऑफर दिया है। हालांकि यह 100 रुपये का यह इंस्टैंट डिस्काउंट प्रीपेड यूजर्स 'माइ जियो ऐप' ही मिलेगा, जो फोन पे के जरिए भुगतान करते हैं।

कंपनी ने यह ऑफर 1 जून से 15 जून, 2018 तक के लिए पेश किया है। सितंबर 2016 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही ऑफर्स के जरिए टेलिकॉम मार्केट में तहलका मचाने वाले जियो का यह ऑफर भी एक बार फिर कॉम्पिटिशन को बढ़ा सकता है और अन्य कंपनियां प्राइस वॉर के दबाव में आ सकती हैं।

जानें, कैसे आप उठा सकते हैं इस नए ऑफर का फायदा-

- जियो का 399 रुपये का प्लान 100 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के बाद 299 रुपये में उपलब्ध है।

- कंपनी की ओर से दिया जाने वाला 100 रुपये के इस इंस्टेंट डिस्काउंट में दो मुख्य कंपोनेंट शामिल हैं।

पहला, उन प्रीपेड यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक वाउचर मिलेगा, जो जियो ऐप के जरिए रिचार्ज करेंगे।

दूसरा, जियो ऐप पर फोन पे के जरिए यदि आप पेमेंट करते हैं तो फिर आपको 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

- कंपनी का यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है और 15 जून, 2018 तक ही इसका लाभ उठाया जा सकता है।

- कंपनी ने हॉलिडे सीजन में इसे लॉन्च किया है और इसी के चलते इस ऑफर को हॉलिडे हंगामा का नाम दिया है।

- नए ऑफर में जियो का अनलिमिडेट मंथली सर्विसेज ऑफर सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा। इसके तहत 1.5 जीबी डेटा रोज मिलेगा।

- बता दें कि रिलायंस जियो का 399 रुपये का ऑफर तीन महीने के लिए होता है। ऐसे में यदि 100 रुपये के डिस्काउंट को घटा दें तो यह सिर्फ 299 रुपये बचा। इस हिसाब से मासिक खर्च देंगे तो एक प्रीपेड यूजर को 100 रुपये महीना ही खर्च करना होगा।

Next Story