
रिलायंस JIO ने एक बार फिर मचाई धूम, अब हंसो-खेलो और जीतो करोड़ों के इनाम वो भी 'फ्री' में

नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है जो 27 मई तक चलेगी। इसके लिए रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक खास तोहफा दिया है।
भारत में क्रिकेट किसी महापर्व से कम नहीं है। वर्ल्ड कप हो या IPL सीरीज लोगों की दीवानगी देखते बनती है। इसके मद्देनजर प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) खास तौर पर आईपीएल सीरीज के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आई है।
रिलायंस जियो ने बुधवार को एक नये 'लाइव मोबाइल गेम' व 'क्रिकेट कॉमेडी शो' की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए स्पेशल क्रिकेट पैक पेश किया है जिसमें यूजर्स 251 रुपये में 51 दिन तक जियोटीवी पर मैच लाइव देख सकेंगे। इस पैक में यूजर्स को 102 GB 4G डेटा मिलेगा। कंपनी के अनुसार देश में किसी नेटवर्क कंपनी द्वारा शुरू किया गया यह पहला इन्टरनेट पैक है जो किसी स्पेशल इवेंट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
इस स्पेशल पैक के साथ क्रिकेट फैन IPL मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और विडियो अपनी सुविधानुसार कहीं भी अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकें। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि उसके लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले लॉग को देश में किसी भी स्मार्टफोन पर खेला जा सकेगा। इसके तहत 11 भाषाओं में 7 हफ्ते में 60 मैच होंगे।
यह दुनिया का सबसे बड़ा लाइव मोबाइल गेम है, जहां प्रतिभागियों को करोड़ों जीतने का मौका मिलेगा। कंपनी का कहना है कि इस गेम में विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों रुपये के नकदी इनाम शामिल है।
वहीं जियो का क्रिकेट कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन लाइव' मायजियो एप पर ही दिखाया जाएगा। यह शो जियो और अन्य ग्राहकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआत 7 अप्रैल को 7:30 बजे से होगी। इस शो की मेजबानी सुनील ग्रोवर और समीर कोचर करेंगे। इसमें कई जानी मानी हस्तियां भी भाग लेंगी।
इसमें शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगांधा मिश्रा, सुरेश मेनन, परेश गनात्रा, शिवानी दांडेकर और अर्चना विजय सहित क्रिकेट के महान कप्तानों में से एक कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग सहित कई लोकप्रिय हास्य अभिनेता और एंकर शो में शामिल होंगे। ये 'जियो धन धना धन लाइव' शो MyJio ऐप के उपयोगकर्ताओं के लिए एक अनोखा शो होगा जिसमें हंसी के फव्वारों के साथ-साथ क्रिकेट का मजा ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें :
खुशखबरी: JIO ने शुरू किया अपना 'बैंक', अब घर बैठे मिलेंगे ये बड़े फायदे
Jio ने अपने नए ग्राहकों को दिया प्राइम मेंबरशिप का तोहफा, एक साल के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपए
JIO ग्राहकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी, करोड़ों यूजर्स को फ्री में मिलेगा फायदा
रिलायंस JIO को कड़ी टक्कर, वोडाफोन ने लांच किया ये धांसू प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड...
खुशखबरी: क्रिकेट प्रेमियों के लिए JIO ने लांच किया स्पेशल ऑफर, फ्री में मिलेगी ये सुविधा




