Archived

JIO का नया धमाका ऑफर, पेश किए अबतक के सबसे सस्ते प्लान

Vikas Kumar
20 Jan 2018 11:15 AM IST
JIO का नया धमाका ऑफर, पेश किए अबतक के सबसे सस्ते प्लान
x
अपने धमाकेदार ऑफर के साथ टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो (JIO) ने एक बार फिर से बड़ा धमाका किया है। जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अब बेहद ही सस्‍ते प्लान लॉन्‍च किए हैं।

नई दिल्ली : अपने धमाकेदार ऑफर के साथ टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो (JIO) ने एक बार फिर से बड़ा धमाका किया है। रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अब बेहद ही सस्‍ते 4G पैक लॉन्‍च किए हैं।

पिछले दिनों रिलायंस जियो ने न्यू ईयर प्लान के तहत अपने 1 GB डाटा वाले टैरिफ प्लान की कीमतों में कमी की थी। अब जियो ने अबतक के सबसे सस्ते 4G पैक पेश किए है। जियो ने इन पैक को 19 रुपए, 52 रुपए और 98 रुपए में पेश किया गया है।

जिओ के इस पैक में ग्राहकों को सीमित अवधि के लिए 4G डाटा मिलेगा। इस प्लान के तहत अब 19 रुपए के रीचार्ज पर आपको एक दिन के लिए 150 MB डाटा मिलेगा। हालांकि 150 MB डाटा खत्म होने पर 64kbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल कर सकते है।

वहीं इस ऑफर के तहत 52 रुपए वाले पैक में 150 MB प्रतिदिन के हिसाब से कुल 1.05 GB 4G डाटा मिलेगा, जिसकी 7 दिन की वेलिडिटी होगी। इसके अलावा 98 रुपए वाले टैरिफ प्लान का रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को हर रोज 150 MB डाटा के हिसाब से कुल 2.1 GB 4G डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। इस पैक की वेलिडिटी 14 दिन की है।

जियो की तरफ से इन तीनों पैक में 4G डाटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल/STD/रोमिंग वॉयस कॉल्स और फ्री जियो ऐप एक्सेस करने की सुविधा है। इसके अलावा 19 रुपए वाले पैक में 20 फ्री SMS, 52 रुपए वाले पैक में 70 SMS और 98 रुपए वाले रिचार्ज पैक में 140 SMS फ्री मिलेंगे।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 4G पैक अबतक के सबसे सस्‍ते प्लान हैं। इससे पहले भी जियो ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2018 के तहत अपने कई प्लान को अपडेट किया था। वहीं कुछ प्लान की कीमतों में भी कमी की गई थी। और कुछ में पहले से 50 फीसदी ज्यादा 4G डाटा देने की घोषणा की गई थी।

JIO वालों के लिए नया धमाकेदार ऑफर, इन रिचार्ज पर 100% से भी ज्यादा का कैशबैक, जानें डिटेल्स

रिलायंस Jio का एक और बड़ा धमाका, 25% सस्ता हुआ प्लान, अब 149 रूपए में देगा...

JIO के बाद अब आइडिया ने पेश किया 3300 रुपए का बंपर कैशबैक ऑफर, जानें पूरी डिटेल्स

सिर्फ जियो यूजर्स के लिए, ये Jio के 2 Secret कोड आ सकता है आपके बहुत काम

Next Story