Archived

पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा ग्रुप में मिली अहम जिम्मेदारी, एन चंद्रशेखरन को करेंगे रिपोर्ट

Vikas Kumar
24 April 2018 4:09 PM IST
पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को टाटा ग्रुप में मिली अहम जिम्मेदारी, एन चंद्रशेखरन को करेंगे रिपोर्ट
x
पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को टाटा ग्रुप में अहम जिम्मेदारी मिली है। टाटा समूह ने पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को अपने वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

नई दिल्ली : पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को टाटा ग्रुप में अहम जिम्मेदारी मिली है। टाटा समूह ने पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को अपने वैश्विक कॉरपोरेट मामलों का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

इस नियुक्ति की घोषणा करते हुए टाटा संस ने सोमवार को कहा कि एस. जयशंकर टाटा समूह के वैश्विक कारपोरेट मामलों और अंतरराष्ट्रीय रणनीति विकास से जुड़े मामले देखेंगे और वे एन. चंद्रशेखरन को रिपोर्ट करेंगे।

टाटा संस का अंतरराष्ट्रीय कार्यालय उन्हें रिपोर्ट करेगा। साथ ही वह टाटा समूह की कंपनियों को उनकी व्यवसायिक स्थिति मजबूत बनाने तथा विदेश में उनकी पैठ मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

चंद्रशेखरन ने कहा, 'टाटा समूह में जयशंकर का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मामलों पर उनका व्यापक अनुभव और ज्ञान समूह के लिए बहुत मूल्यवान होगा, क्योंकि हम वैश्विक स्तर पर अपने ब्रैंड और नेतृत्व को मजबूत बनाने के लिए काम करते हैं।'

वहीं जयशंकर ने कहा, 'टाटा समूह एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो अपने मूल्य आधारित नेतृत्व के साथ-साथ वैश्विक रूप से सबसे प्रतिष्ठित भारतीय ब्रैंड है। मैं टाटा समूह का हिस्सा बनकर खुश हूं।'

गौरतलब है कि इस साल 28 जनवरी को रिटायर हुए जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौकरशाहों के लिए निर्धारित 'कूलिंग ऑफ पीरियड' से छूट के लिए पत्र लिखकर गुजारिश की थी, क्योंकि उन्हें टाटा की तरफ से पद की पेशकश की गई थी।

आपको बता दें जयशंकर 1977 में भारतीय विदेश सेवा से जुड़े थे। जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 के दौरान विदेश सचिव रहे। वह सिंगापुर में उच्चायुक्त, चीन और अमेरिका में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं।

Next Story