
यूपी वालों के लिए खुशखबरी, कानपुर पहुंचे SAMSUNG के CEO ने की ये बड़ी घोषणा

नई दिल्ली : दुनिया के प्रमुख मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग (SAMSUNG) के सीईओ एचसी हॉन्ग उत्तरप्रदेश के कानपुर पहुंचे हुए है। उन्होंने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लिए एक बड़े निवेश की घोषणा की है।
शुक्रवार को सैमसंग के साउथ वेस्ट एशिया के सीईओ एचसी हॉन्ग कारोबारी सिलसिले में कानपुर शहर आए हुए है। यहां उनका धूमधाम के साथ स्वागत किया गया। पूर्व विधायक अजय कपूर ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व विधायक के साथ सीईओ जिले के अलाधिकारियों के साथ बैठक कर कानपुर में फैक्ट्री लगाने का आश्वासन दिया है। एचसी हॉन्ग ने कहा कि कंपनी उत्तर प्रदेश में कंपनी पांच हजार करोड़ रूपए से ज्यादा कारोबार करेगी। नोएडा के बाद कानपुर में कंपनी अपने प्रोजेक्ट लगा सकती है।
इस मौके पर एचसी हॉन्ग ने कानपुर के कई इलाकों का भी दौरा किया और कहा कि कुछ दिनों के बाद एक टीम फिर से शहर आएगी और कहां पर फैक्ट्री लगाई जाए उसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।
सैमसंग का वर्ष 2016-2017 में भारत में कुल टर्नओवर करीब 37 हजार करोड़ रुपये था। कंपनी का अगले दो वर्षों में इसे दोगुना करने का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही कंपनी अपनी नोएडा यूनिट का विस्तार कर रही है। इसके लिए नोएडा में निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
इसमें मोबाइल से लेकर हर तरह के इलेक्ट्रानिक घरेलू आइटम बनाए जाएंगे। माना जा रहा है कि वर्ष 2019-20 में यहां उत्पादन शुरू हो जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में यह अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।




