Archived

खुशखबरी: SBI ने लांच किया ये शानदार ऐप, बिना पेपर्स के भी ले सकेंगें लोन

Vikas Kumar
25 Nov 2017 4:15 PM IST
खुशखबरी: SBI ने लांच किया ये शानदार ऐप, बिना पेपर्स के भी ले सकेंगें लोन
x
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिजिटल ट्रांसैक्शन के ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए आपके लिए लेकर आया है देश का पहला लाइफस्टाइल और डिजिटल बैंकिंग प्लैटफॉर्म...

नई दिल्ली : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिजिटल ट्रांसैक्शन के ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए आपके लिए लेकर आया है देश का पहला लाइफस्टाइल और डिजिटल बैंकिंग प्लैटफॉर्म।

भारतीय स्टेट बैंक के इस ऐप का नाम है 'योनो' यानि 'यू ओनली नीड वन'। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के योनो (यू ओनली नीड वन) डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म काे शुक्रवार को नई दिल्ली में लॉन्च किया।

ये एकमात्र ऐसा डिजिटल प्लैटफॉर्म होगा जहां आपको लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट से लेकर वित्तीय सेवाएं सब कुछ मिलेगा। इसमें 14 अलग-अलग कैटेगरी में आपके लिए किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं आदि से जुड़ी सेवाएं शामिल होंगी।

SBI बैंक ने इसके लिए 60 ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार किया है। जिसमें अमेजॉ़न, उबर, मिंत्रा, शॉपर स्टॉप, थॉमस कुक, यात्रा इत्यादि कंपनियां शामिल हैं। आईओएस और एंड्रोयड यूजर्स इस ऐप 'योनो' को डाउनलोड कर सकते हैं। बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के अतिरिक्त ग्राहकों को अपनी जीवनशैली से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनायेगा।

आपको बता दें इसमें कोई भी यूजर अपना अकाउंट खोल सकता है। इस ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड, बिना पेपर लोन और इंश्योरेंस जैसी सेवाएं भी मिलेंगी। इस ऐप की मदद से आप कई तरह के बिल का भी भुगतान कर सकते हैं। आप इस ऐप का इस्तेमाल करके पैसे भी ट्रांसफर कर सकेंगे। आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से इस ऐप में सेविंग खाता भी खुलवा सकते हैं।

Next Story