
व्यापार
बंद हुई 2000₹ के नोट की छपाई, भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम से हटाने की शुरू की प्रक्रिया
Special Coverage News
6 Oct 2019 3:48 PM IST

x
एटीएम से ₹2000 के नोटों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय स्टेट बैंक ने इसकी शुरुआत कर दी है। अगले चरण में अन्य बैंक भी यही व्यवस्था अपनाएंगे।
भारतीय स्टेट बैंक के सूत्र बताते हैं कि कानपुर जिले में बैंक ने अपने 155 एटीएम में से 72 से 2000 के नोट रखने वाले कैसेट (बॉक्स) को हटा दिया है।इसी तरह उन्नाव में 24 में से 21 में यह बदलाव किया गया है।इटावा,फर्रुखाबाद,कन्नौज,बांदा में आने वाले दिनों में यह बदलाव होगा।
कानपुर मंडल के बाहर के कई जिलों में एटीएम में बदलाव की प्रक्रिया चल रही है। एसबीआई ने जिन एटीएम से ₹2000 की कैसेट हटाई है,वहां कहीं 200,तो कहीं ₹500 की कैसेट जोड़ी जा रही है।
Next Story




