व्यापार

Stock Market Opening: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, खुलते ही लुढ़का Sensex और Nifty

Special Coverage Desk Editor
22 Sept 2022 2:10 PM IST
Stock Market Opening: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, खुलते ही लुढ़का Sensex और Nifty
x

Stock Market Opening: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, खुलते ही लुढ़का Sensex और Nifty

Share Market Update: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ोतरी का असर भारतीय घरेलू शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। आज सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों गिरावट के साथ खुला है।

Stock Market Opening: Share Market Update: ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेत और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है। लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार (22 September) को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्‍स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों लाल न‍िशान पर खुले हैं।

शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 419 अंकों की गिरावट के साथ 59,037 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 110 अंकों की नरमी के के साथ 17,608 के स्तर पर खुला है।

बाजार का आज का हाल

बीएसई (BSE) में आज शुरुआत में कुल 2,814 कंपनियों में कारोबार शुरू हुआ। जिसमें से करीब 1,681 शेयर तेजी तो 1,009 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 124 कंपनियों के शेयर के स्थिर रहे। वहीं 89 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 15 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

  • – आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो आज आईटीसी, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनैंस, एचयूएल, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
  • – वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट का रूख है।

डॉलर के मुकाबले 40 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले आज रुपया डॉलर के मुकाबले रुपया आज 40 पैसे की बड़ी कमजोरी के साथ 80.37 रुपये के स्तर पर खुला है। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ 79.97 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

  • बुधवार (21 September): सेंसेक्स 262 अंकों की गिरावट के साथ 59,456 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 97 की गिरावट के साथ 17,718 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
  • मंगलवार (20 September): सेंसेक्स 578 अंकों की तेजी के साथ 59,719 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 194 की बढ़त के साथ 17,816 अंक के पार बंद हुआ था।
  • सोमवार (19 September): सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 59,141 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91 अंक चढ़कर 17,622 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
  • शुक्रवार (16 September): सेंसेक्स 1,093 अंकों की गिरावट के साथ 58,840 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 346 अंकों की गिरावट के साथ 17,530 के स्तर पर बंद हुआ था।
  • गुरुवार (15 September): सेंसेक्स 413 अंकों की गिरावट के साथ 59,934 प्‍वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 126 अंक लुढ़कर 17,877 अंक पर बंद हुआ था।
Next Story