Archived

रिजर्व बैंक के इस बड़े फैसले के बाद 7 दिन में बंद होंगे सभी मोबाइल वॉलेट!

Arun Mishra
23 Feb 2018 8:26 AM IST
रिजर्व बैंक के इस बड़े फैसले के बाद 7 दिन में बंद होंगे सभी मोबाइल वॉलेट!
x
सा इसलिए क्योंकि मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने रिजर्व बैंक के एक अहम आदेश को पूरा नहीं किया है?
नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मार्च से देश भर में चल रहे कई मोबाइल वॉलेट बंद करने पर फैसला कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने रिजर्व बैंक के एक अहम आदेश को पूरा नहीं किया है। अगर नियम पूरा नहीं होता तो मोबाइल वॉलेट को बंद कर दिया जाएगा। आरबीआई के इस आदेश को 1 मार्च तक पूरा करना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपका मोबाइल वॉलेट अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे।
केवाईसी नॉर्मस नहीं हुआ पूरा
रिजर्व बैंक ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों का केवाईसी नॉर्म्स पूरा करने के लिए 28 फरवरी 2018 तक का वक्त दिया था। ज्यादातर कंपनियां आरबीआई के इस आदेश को पूरा नहीं कर पाई हैं। अगर फरवरी तक यह पूरा नहीं हुआ तो देश भर में कई कंपनियों के मोबाइल वॉलेट बंद हो जाएंगे।
अभी पूरे देश में 9 फीसदी से कम मोबाइल वॉलेट उपभोक्ताओं ने अपने केवाईसी कंपनियों को दिया है। ऐसे में देश में 91 फीसदी से अधिक मोबाइल वॉलेट अकाउंट बिना केवाईसी के चल रहे हैं। अब इन 91 फीसदी उपभोक्ताओं के अकाउंट के बंद होने की आशंका है।
Next Story