Archived

सुजुकी ने भारत में लांच की अपनी दमदार सुपरबाइक GSX-S750, जानें खास फीचर्स और कीमत

Vikas Kumar
25 April 2018 1:44 PM IST
सुजुकी ने भारत में लांच की अपनी दमदार सुपरबाइक GSX-S750, जानें खास फीचर्स और कीमत
x
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी दमदार सुपरबाइक GSX-S750 को लॉन्च कर दिया है। सुजुकी GSX-S750 सुजुकी की GSX-R सीरिज का डीएनए है।

नई दिल्ली : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी दमदार सुपरबाइक GSX-S750 को लॉन्च कर दिया है। सुजुकी GSX-S750 सुजुकी की GSX-R सीरिज का डीएनए है।

सुजुकी के इस बाइक की कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 7.45 लाख रुपये रखी गई है। वैसे कंपनी ने इस बाइक को इस साल देश में लगे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया था जहां इस बाइक को लोगों ने काफी पसंद किया था।

इस बाइक के परफॉरमेंस की बात करें तो बाइक में 749cc का इन-लाइन, फोर सिलिंडर इंजन लगा हुआ है जो 110PS की पावर और 81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है भारतीय बाइक बाजार में सुजुकी की नई GSX-S750 का असली मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S से होगा।

वहीं इसके इंजन को भारत सड़कों के हिसाब से ही सेट किया है। सुजुकी GSX-S750 भारत में ही असेंबल्ड होगी। यह एक बिग बाइक है इसलिए कंपनी ने इसमें सेफ्टी का भी ध्यान रखा है, इस बाइक में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा मिलेगी।

कंपनी ने GSX-S750 बाइक का अगला हिस्सा आकर्षक बनाया है और मजबूत फ्यूल टैंक के साथ पूरी तरह डिजिटल एलसीडी डैश, ABS और 4-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को दमदार इंजन देने के साथ ही राज़ाना इस्तेमाल किए जाने के हिसाब से भी उन्नत किया है.

इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर दिए हैं और इसके अगले हिस्से में 41mm कायाबा फोर्क्स दिए हैं, वहीं रेसिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने पिछले हिस्से में 7-स्टेप प्रीलोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Next Story