
Archived
पल्सर और अपाचे की टक्कर में सुजुकी ने भारत में लांच की Suzuki Gixxer ABS
Alok Mishra
29 May 2018 11:58 AM IST

x
सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक, जिक्सर का नया एबीएस वेरियंट लॉन्च कर दिया है। एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस मॉडल की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,250 रुपये है।
नई दिल्ली : सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक, जिक्सर का नया एबीएस वेरियंट लॉन्च कर दिया है। एबीएस यानी ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस मॉडल की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 87,250 रुपये है। ट्विन डिस्क जिक्सर वेरियंट के मुकाबले यह माॅडल 6,321 रुपये महंगा है। हिटलर के दिमाग की उपज थी यह कार कंपनी, जानें बड़ी और रोचक बातें
Gixxer ABS में ऑल-एलुमिनियम 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर 154.9cc BS-IV इंजन दिया गया है जो 8000rpm पर 14.8ps का पावर और 6000rpm पर 14Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस कीमत में ये नई बाइक नए सेफ्टी फीचर के साथ सबसे किफायती बाइक की लिस्ट में आ गई है।
नई Gixxer ABS में कुछ अपडेटेड फीचर्स जैसे AHO हेडलैम्प्स, LED टेल लैम्प, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्रंट और बैक डिस्क ब्रेक के साथ लार्ज डायमीटर व्हील्स दिए गए हैं।Gixxer ABS में साथ ही एक ट्विन-एक्सहॉस्ट, 3-स्पोक लाइट व्हील, स्टेप्ड सीट और एक टू पीस रियर फेंडर दिया गया है।
ग्राहकों को Suzuki Gixxer ABS तीन कलर- मेटालिक ट्रिटन ब्लू/ ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड/मेटालिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगा।
सुजुकी जिक्सर एबीएस का मुकाबला भारत में Honda CB Hornet 160R, Yamaha FZ-S Fi, Bajaj Pulsar NS160 और TVS Apache RTR 160 4V बाइक्स से होगा।
Next Story




