Archived

सुजुकी ने भारत में लांच किया Hayabusa बाइक का 2018 मॉडल, जानें कीमत और खास फीचर्स

Vikas Kumar
1 Feb 2018 4:48 PM IST
सुजुकी ने भारत में लांच किया Hayabusa बाइक का 2018 मॉडल, जानें कीमत और खास फीचर्स
x
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऑटो एक्सपो से पहले अपनी आइकॉनिक सुपरबाइक हायाबूसा(GSX1300R) का नया 2018 एडिशन मॉडल भारत में लांच कर दिया है।

नई दिल्ली : सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने ऑटो एक्सपो से पहले बुधवार को अपनी आइकॉनिक सुपरबाइक हायाबूसा(GSX1300R) का नया 2018 एडिशन मॉडल भारत में लांच कर दिया है।

भारत में हायाबूसा की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। कंपनी ने हायाबूसा को दो नए रंगों, लाल/सफेद और ब्लैक में उतारा है। भारत में सुजुकी की हर बिग बाइक डीलरशिप्स पर यह अवेलेबल है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 13.88 लाख रुपए रखी गई है।

सुजुकी अपनी नई हायाबूसा को फरवरी में होने जा रहे ऑटो एक्सपो के दौरान भी पेश करेगी। ऑटो एक्सपो 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। इसके अलावा सुजुकी कुछ अन्य प्रॉडक्ट्स भी लॉन्च करेगी।
इसके फीचर्स की बात करें तो 2018 सुजुकी हायाबूसा में 1340 सीसी का इन लाइन, 4 सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 197bhp की पावर और 155Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इस बाइक को 2.74 सेकंड़ का वक्त लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 299 kmph है। इसमें सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर भी दिया गया है।
इसमें स्पॉर्टी थ्री स्पोक ऐल्युमिनियम अलॉय वील्ज हैं। फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक को ब्रेम्बो से लैस किया गया है। पिछले पहिए में भी 260एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस मोटरसाइकल में वाइब्रेशन को कम करने के लिए स्टीयरिंग डैम्पर दिया गया है।
बता दें मार्च 2016 से हायाबूसा कमप्लीट्ली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के जरिए इंपोर्ट की जाती और इसे गुरुग्राम स्थित फैक्ट्री में असेंबल किया जाता था। माना जा रहा है कीमत के आधार पर सुजुकी हायाबूसा का मुकाबला अप्रिलिया शिवेर 900 से होगा।

Next Story