
Suzuki ने लांच की 2 शानदार स्पोर्ट्स बाइक, जानें कीमत और इसके एडवांस फीचर्स

नई दिल्ली : सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी 2 शानदार स्पोर्ट्स बाइक लांच की है। सुजुकी ने Gixer 2018 और Gixer SF CC बाइक के 2018 एडिशन लाॅन्च किए हैं।
इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने Suzuki Gixer 2018 की कीमत 80,928 रुपए और Suzuki Gixer SF की कीमत 90,037 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने इस नए बाइक के लुक में काफी बदलाव किया है।
कंपनी ने दोनों ही नए वेरिएंट बाइक में 155 CC इंजन दिया गया है। साथ ही कंपनी ने भारत में सभी डिलरशिप्स पर इन दोनों बाइक को उपलब्ध करवा दिया है। अब ये बाइक्स पूरी तरह से बिक्री के लिए तैयार है।
इस बाइक में बदलाव की बात करें तो कंपनी ने Gixer सीरीज में नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। बाइक कैंडी सोनोमा रेड/ मेटैलिक सोनिक सिल्वर कलर में नजर आ रही है। हालांकि बाइक में मैकेनिकल रूप से किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सुजुकी Gixer 2018 के इंजनों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन बाइक्स में पुराने वेरियंट की तरह ही, 155 CC सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड मोटर है, जिससे 8000 आरपीएम पर 14.6 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 14 एनएम टॉर्क रिलीज़ होता है।
2018 Suzuki Gixer SF में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन फ्यूल इंजेक्शन भी दिया गया है ताकि पावर डिलिवरी आसानी से हो सके। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ टेलिस्कॉपिक फॉर्क और रियर पर मोनोशॉक दिए गए हैं।
बात करें ब्रेकिंग परफॉर्मेंस की तो सुजुकी के दोनों बाइक में आपको डिस्क ब्रेक मिलेंगे। माना जा रहा है सुजुकी के इन बाइक्स का मुकाबला बजाज पल्सर, टीवीएस अपाचे और यामहा के स्पोर्ट्स बाइक्स से होगा।




