
अब Tata Docomo ने पेश किया धमाकेदार प्लान, मिलेगा 126 जीबी डाटा और बहुत कुछ

नई दिल्ली : टेलीकॉम अॉपरेटर कंपनी टाटा डोकोमो (Tata Docomo) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 499 रुपए रखी है। इस प्रीपेड प्लान में हर रोज यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलेगा।
टाटा डोकोमो अपने मौजूदा सब्सक्राइबर बेस को बनाए रखने के लिए अब 499 रुपये का प्रीपेड प्लान उपलब्ध करवा रही है। इन प्लान्स में यूजर्स को 126GB 3G डाटा बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड वॉयस कालिंग और अनलिमिटेड एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
यह प्लान मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए वैध है। इस प्लान की कमी यही है की इसमें 3G डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। डोकोमो 1.4GB डाटा प्रति दिन दे रहा है जो कुल मिलाकर 126GB डाटा हो जाता है। इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है।
इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 250 मिनट प्रति दिन फ्री कालिंग बेनिफिट और 100 एसएमएस प्रति दिन फ्री मिलेगा। इसके खत्म होने के बाद 10 पैसे प्रति एमबी और 30 पैसे प्रति मिनट का शुल्क लगेगा।
आपको बता दें, डोकोमो का एयरटेल के साथ मर्जर हो चुका है। टाटा डोकोमो का यह प्लान सिर्फ आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी पूर्व, यूपी पश्चिम, ओड़िशा, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडू, बिहार, मुंबई, केरल, और लक्ष्यदीप के अलावा राजस्थान में उपलब्ध है।




