Archived

जल्द ही आएगी Tata Nano की इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150km तक

Ekta singh
23 Nov 2017 2:52 PM IST
जल्द ही आएगी Tata Nano की इलेक्ट्रिक कार, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 150km तक
x
इस बार इस लखटकिया कार नैनो को नाम बदलकर 'जायेम नियो' (Jayem Neo) के नाम से लॉन्च किया जाएगा

नई दिल्ली: टाटा की नैनो वापसी करने के लिए तैयार है. नैनो अपना इलेक्ट्रिक वर्जन लाने जा रही है. नैनो की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली टाटा मोटर्स ने इसे दुनिया की सबसे सस्ती कार बताया था.

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक टाटा ने इसे फिर से लॉन्च करने की पूरी प्लानिंग कर ली है और इसे 28 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. यह भी पता चला है कि इस बार इस लखटकिया कार नैनो को नाम बदलकर 'जायेम नियो' (Jayem Neo) के नाम से लॉन्च किया जाएगा.

मीडिया रिपोटर्स में यह भी कहा जा रहा है कि 'जायेम नियो' को 28 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉन्च करेंगे. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

कोयंबटूर की कंपनी जायेम ऑटोमोबाइल्स ने कार के बॉडी सेल की सोर्सिंग के लिए टाटा मोटर्स के साथ एक एग्रीमेंट किया है. इसके बाद इसमें इलेक्ट्रिक मोटर और पावर ट्रेन फिट की जाएगी.

इलेक्ट्रॉनिक कार के बाजार में आने से प्रदूषण की समस्या से जूझ रही सरकार को राहत मिलेगी. टाटा मोटर्स को टैक्सी एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म ओला कैब्स से 400 इलेक्ट्रिक नैनो के लिए ऑर्डर मिल चुका है.

जायेम नियो' (Jayem Neo) इलेक्ट्रॉनिक कार को फुल चार्ज करने के बाद 140 किमी चलाया जा सकेगा. रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक सिस्टम के तहत चलने वाली यह कार 17 Kw (23 hp) जेनरेट करेगी.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन केवल कॉमर्शियल यूज के लिए बाजार में आ रहा है. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. अभी नियो को जायेम ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा, बाद में इसे टाटा इसे अपने ब्रांड के तहत बाजार में लाएगी.

टाटा ने साल 2010 में जिनेवा मोटर शो के दौरान ई-नैनो का कॉन्सेप्ट पेश किया था. देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है लिहाजा यह कहा जा सकता है कि अगर ई-नैनो सही कीमत और लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ आती है तो यह काफी सफल इलेक्ट्रॉनिक-कार साबित हो सकती है.



Next Story