
डाटा लीक विवाद के बाद 'फेसबुक' ने उठाया बड़ा कदम, किया यह बड़ा बदलाव

नई दिल्ली : डाटा लीक विवाद के बाद सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने अपने मैनेजमेंट टीम में बड़ा फेरबदल किया है। कंपनी के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के प्रमुख बने रहेंगे। साथ ही नंबर दो की भूमिका में मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग रहेंगी।
लंबे समय से जुकरबर्ग की टीम का हिस्सा रहे क्रिस कॉक्स को फेसबुक के कोर एप्लीकेशंस के साथ-साथ स्मार्टफोन सेवाओं इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप और मैसेंजर की जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी ने इसकी पुष्टि की है।
फेसबुक ने अपने प्रोडक्ट और इंजीनियरिंग टीमों को तीन यूनिट्स में नया आकार दिया है। इनमें एक इमर्जिंग टेक्नोलॉजीस डिवीजन भी शामिल है, जिसका फोकस क्रिप्टोकरेंसी के लिए इस्तेमाल होने वाली ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर है।
डेविड मर्कस ने सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में कहा कि वह 4 साल मैसेंजर का इंचार्ज रहने के बाद फेसबुक पर ब्लॉकचेन का कैसे सबसे बेहतर तरीके से फायदा उठाया जा सके, इसके लिए एक छोटा ग्रुप बना रहे हैं। लंबे समय से फेसबुक के एग्जीक्यूटिव जेवियर ओलिवन अब सेंट्रल प्रोडक्ट सर्विसेज डिवीजन के इंचार्ज होंगे। यह डिवीजन सिक्योरिटी और एड जैसे फीचर्स को हैंडल करती है।
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने व्हाट्सऐप के को-फाउंडर जैन कॉम ने फेसबुक छोड़ने की घोषणा की थी। लेकिन अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भले ही फेसबुक में एक दर्जन से ज्यादा एग्जीक्यूटिव की जिम्मेदारियों में बदलाव हो रहा हो लेकिन कोई भी कंपनी से बाहर नहीं जा रहा है। फेसबुक के प्रमुख अधिकारियों के कामों में फेरबदल की जानकारी सबसे पहले प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट रीकोड (www.recode.net) ने दी।




