आर्थिक

iPhone 14 की कीमत हुई आधे दाम से भी काम, शानदार मौका सिर्फ इतनी कीमत में घर ले जाएं

Shiv Kumar Mishra
15 May 2023 6:19 PM GMT
iPhone 14 की कीमत हुई आधे दाम से भी काम, शानदार मौका सिर्फ इतनी कीमत में घर ले जाएं
x
अब, आईफोन 15 के आने से पहले पुराने मॉडल iPhone 14 की कीमत बेहद कम हो गई है।

iPhone 14 Discount Offer: आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) मार्केट में दस्तक देने वाली है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे सितंबर महीने में पेश कर सकती है। अब, आईफोन 15 के आने से पहले पुराने मॉडल iPhone 14 की कीमत बेहद कम हो गई है। iPhone 14 128GB वेरिएंट की एमआरपी 79,900 रुपए है। लेकिन इस दौरान फ्लिपकार्ट पर इसे बंपर ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। इसे आप आधे से भी कम दाम में अपना बना सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे?

iPhone 14 पर बंपर ऑफर

128GB वेरिएंट वाले आईफोन 14 के बेस वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर 7,901 रुपये की छूट के साथ 71,999 रुपये में खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। लेकिन आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इस फोन को और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

बैंक और एक्सचेंज ऑफर

एचडीएफसी बैंक कार्डधारकों को फ्लिपकार्ट की ओर से 4000 रुपये तक की एक्स्ट्रा डिस्काउंट दी जा रही है। इस छूट के बाद इसकी कीमत 67,999 रुपये रह जाती है। डिवाइस पर सबसे बड़ा डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तहत दिया जा रहा है। ग्राहक पुराने फोन को बदलकर 33,000 रुपये तक की भारी-भरकम छूट मिल रही है।

इस तरह बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ लेकर आईफोन 14 के बेस वेरिएंट को महज 34,999 रुपये (₹71,999- ₹4,000- ₹33,000) में खरीदा जा सकता है। यानी एमआरपी से पूरे 44,901 रुपये कम में यह फोन आपका हो सकता है!

इस बात का रखें ध्यान

ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज बोनस पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करती है। साथ ही हम सलाह देते हैं कि फोन खरीदने से पहले एक बार खुद फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

Next Story