Archived

ये टेलीकॉम कंपनी लाई है अबतक का सबसे सस्ता ऑफर

Alok Mishra
21 July 2018 12:56 PM IST
ये टेलीकॉम कंपनी लाई है अबतक का सबसे सस्ता ऑफर
x
टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वॉर की वजह से इन दिनों ग्राहकों को सस्ती दरों पर डाटा के साथ ही फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।
नई दिल्ली : टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वॉर की वजह से इन दिनों ग्राहकों को सस्ती दरों पर डाटा के साथ ही फ्री अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। और इस सब का श्रेय रिलायंस जियो को जाता है,जियो के टेलिकॉम मार्केट में कदम रखते ही सभी कंपनियों को अपने प्लान्स की दरें कम करनी पड़ी हैं।

इसीक्रम में वोडाफोन लेकर आया है सबसे सस्ता डेटा प्लान, जिसमे वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2.8 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इस तरह से यूजर्स को कुल 235.2GB डाटा का लाभ मिलता है। वहीं, कुछ यूजर्स को यही बेनिफिट्स 398 रुपये में भी मिल रहे हैं। इस प्लान में डाटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (नेशनल रोमिंग में इनकमिंग और आइटगोइंग कॉल्स मिलाकर) की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है।
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 458 रुपये वाला वोडाफोन पैक अभी चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है। कुछ सब्सक्राइबर्स को इस पैक में मिल रहे नए फायदे 398 रुपये में ही उपलब्ध हैं। इस पैक में 84 दिनों के लिए 2.8 जीबी डेटा हर दिन मिलने की खबरें हैं। इसी के साथ इस पैक में कुल 235.2 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलता है। कुछ सब्सक्राइबर्स का कहना है कि इस पैक में उन्हें 100 एसएमएस प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3जी/4जी डेटा बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं।
याद दिला दें कि Vodafone ने हाल ही में 199 रुपये वाला पैक अपडेट किया था। अब इस पैक में 2.8 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। इसके अलावा अनलमिटेड कॉल की भी सुविधा है। पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। 199 रुपये वाला पैक भी चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसमें कोई एसएमएस बेनफिट्स नहीं मिलते।
Next Story