
Archived
बैंकों में लगने वाले चार्ज से बचना चाहते है तो अपनाएं ये 11 तरीके, होगा सीधा फायदा - Page 4
Vikas Kumar
1 May 2018 2:14 PM IST
बैंक ग्राहकों के लिए जरुरी खबर, अगर आप बैंक की ओवरचार्जिंग से बचना चाहते है तो ये तरीके अपनाएं। आप इस तरह इन 11 तरीके से बैंक के चार्जेस से बच सकते हैं
9) अपर्याप्त बैलेंस की स्थिति में चेक इश्यू न करें। चेक को डिओनर करने से न सिर्फ चार्जेस लगते हैं बल्कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत दंडनीय अपराध भी होता है। इससे आप 500 रुपये लेकर 750 रुपये प्रति चेक बचा सकते हैं।
10) ईमेल पर डुप्लिकेट स्टेटमेंट की मांग करें। बैंक डुप्लिकेट फिजिकल स्टेटमेंट या पासबुक के लिए शुल्क लेते हैं। इसपर आप 100 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
11) अपने खाते में हर समय मिनिमम बैलेंस मेंटेन कर के रखें। ऐसा न करने से नॉन मेंटिनेंस चार्जेस लगते हैं। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर हर बैंक चार्ज वसूलते हैं। इससे आप 10 रुपये से लेकर 600 रुपये महीना तक बचा सकते हैं।
Next Story




