आर्थिक

यह हैं एयरटेल, वोडाफोन, जिओ के बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स

Shiv Kumar Mishra
24 April 2020 3:02 PM GMT
यह हैं एयरटेल, वोडाफोन, जिओ के बेस्ट अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स
x

रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और सरकारी टेलिकॉम कंपनी लागातार अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान पेश कर रही हैं। लेकिन ग्राहकों की चाहत होती है कि कम दाम वाले ऐसे पैक की जो भरपूर डेटा के साथ आएं। अगर आपको ऐसे प्लान चाहिए जिनकी कीमत 250 रुपये से कम है और वे अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करते हैं। हमने जियो, एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल के ऐसे ही ऐक्टिव प्रीपेड प्लान की एक लिस्ट बनाई है। जानें टेलिकॉम कंपनियों के उन प्लान के बारे में जिनमें अनलिमिटेड डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है और दाम 250 रुपये से कम है।

जियो अनलिमिटेड डेटा प्लान

149 रुपये वाला जियो प्लान

149 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है। जियो के इस प्लान में 24 जीबी 4जी डेटा मिलता है। कंपनी जियो टू जियो अनलिमिटेड जबकि दूसरे नेटवर्क पर 300 मिनट (FUP) ऑफर करती है। इस पैक में मिलने वाले डेटा का कॉस्ट 6 रुपये 20 पैसे प्रति जीबी पड़ती है। इसके अलावा जियो के इस पैक में 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं।

199 रुपये वाला जियो प्लान

जियो के दूसरे प्लान की कीमत है 199 रुपये। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। जियो के इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है यानी कुल 42 जीबी डेटा। इसके अलावा जियो टू जियो वॉइस कॉल अनलिमिटेड है। वहीं दूसरे नेटवर्क पर जियो 1000 मिनट ऑफर कर रही है। 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी इस प्लान में मिलता है। इस पैक में 1 जीबी डेटा 4 रुपये 73 पैसे का पड़ता है।

249 रुपये वाला जियो प्लान

जियो के 249 रुपये वाले प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। यानी यह प्लान कुल 56 जीबी 4जी डेटा ऑफर करता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड वॉइस कॉल जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए 2000 मिनट मिलते हैं। इसके अलावा 100 मुफ्त एसएमएस का फायदा भी ग्राहकों को मिलता है। इस पैक में एक जीबी डेटा की लागत 4.44 रुपये आती है।

बीएसएनएल के अनलिमिटेड डेटा प्लान

199 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान

बीएसएनएल के इस 199 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इस पैक में 1 जीबी डेटा हर दिन मिलता है यानी ग्राहकों को कुल 28 दिनों के लिए 28 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है। बीएसएनएल के इस रिचार्ज पैक में कॉलिंग के लिए 250 मिनट हर दिन मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 100 मेसेज का फायदा भी हर दिन मिलेगा।

247 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान

बीएसएनएल के 247 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। कंपनी के इस पैक की वैलिडिटी 30 दिन है। यूजर्स को इस पैक में कुल 90 जीबी डेटा मिलता है। डेली लिमिट के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 80Kbps रह जाती है। बीएसएनएल के इस प्लान में कॉलिंग बेनिफिट्स भी मिलते हैं। ग्राहकों को कॉल करने के लिए 250 मिनट हर दिन और 100 एसएमएस का फायदा मिलता है।

एयरटेल के अनलिमिटेड डेटा प्लान

219 रुपये वाला एयरटेल प्लान

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 219 रुपये है। एयरटेल इस पैक में ग्राहकों को 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा हर दिन ऑफर करती है। पैक की वैलिडिटी 28 दिन है यानी ग्राहकों को 28 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा बात करें कॉलिंग की तो कंपनी के इस पैक में हर तरह की कॉल अनलिमिटेड है यानी कोई FUP लिमिट नहीं है। ग्राहकों को 100 एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा भी मिलती है।

249 रुपये वाला एयरटेल प्लान

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 249 रुपये है और इसकी वैलिडिटी भी 28 दिन है। इस पैक में 1.5 जीबी डेटा हर दिन यानी कुल 42 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। 219 रुपये वाले पैक की तरह इस प्लान में भी एयरटेल अनलिमिटेड कॉल ऑफर करती है। ग्राहक कंपनी की तरफ से दिए जा रहे 100 मुफ्त एसएमएस हर दिन जैसी सुविधा का भी फायदा ले सकते हैं।

वोडाफोन अनलिमिटेड प्लान

219 रुपये वाला वोडाफोन प्लान

वोडाफोन के इस अनलिमिटेड प्लान की कीमत 219 रुपये है और इसमें 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा हर दिन मिलता है। वोडाफोन के इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। प्लान में कुल 28 जीबी डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा कंपनी कॉलिंग के लिए बिना कोई FUP लिमिट अनलिमिटेड कॉल ऑफर करती है। यानी आपको कॉलिंग मिनट्स खत्म होने की टेंशन नहीं रहेगी। ग्राहकों को 100 एसएमएस भी हरदिन मुफ्त मिलते हैं।

249 रुपये वाला वोडाफोन प्लान

वोडाफोन के 249 रुपये वाले पैक में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। वोडाफोन आइडिया के इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन है यानी कुल 42 जीबी डेटा का फायदा ग्राहकों को मिलेगा। इस प्लान में कॉलिंग मिनट्स के लिए कोई लिमिट नहीं है यानी ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल का फायदा मिलेगा। इसके अलावा 100 एसएमएस भी मुफ्त ऑफर किए जाते हैं।

Next Story