

सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी: मारुति सुजुकी की नई लॉन्च हुई। एसयूवी फ्रोंक्स बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कंपनी ने इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया था।लगातार पिछले कई महीनों की तरह अप्रैल 2023 में भी भारत में एसयूवी कारों की बिक्री में वृद्धि देखने को मिली. जिसमें कुछ नए मॉडल्स ने भी इस लिस्ट इस सेगमेंट में अपनी जगह बनाई है. अप्रैल 2023 में बिकने वाली टॉप 10 एसयूवी की कुल सेल 1,05,400 यूनिट्स थी, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 72,032 यूनिट्स की तुलना में 46.32 प्रतिशत अधिक है. इस लिस्ट में मारुति फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा जैसे दो नए मॉडल्स ने प्रवेश किया. जो कि हाल ही लॉन्च हुए हैं. मई 2023 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 143,708 यूनिट कारों की बिक्री की। Maruti Suzuki ने पिछले महीने अपनी SUV लाइनअप की लगभग 33,000 इकाइयाँ बेचीं, जिनमें Brezza, Fronx और Grand Vitara शामिल हैं।
फ्रोंक्स की प्रभावशाली बिक्री
कंपनी ने मई 2023 में फ्रैंक्स की 9,683 इकाइयां बेचीं। शुरुआत में, यह अनुमान लगाया गया था कि नए फ्रैंक्स बलेनो हैचबैक की बिक्री को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बलेनो मई 2023 में 18,733 यूनिट्स के साथ देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही।
हुंडई क्रेटा सबसे आगे
हुंडई क्रेटा मई में 14,449 इकाइयों की बिक्री के साथ सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही। Tata Nexon ने 14,423 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि Brezza ने 13,398 यूनिट्स की बिक्री की और तीसरे स्थान पर रही। पंच और वेन्यू ने क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया। फ्रैंक्स छठे स्थान पर रहे।
मारुति फ्रैंक्स के फीचर्स
इसमें 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन दिया गया है। कार का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90बीएचपी की ताकत देता है। यह इंजन 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन 100 bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
एसयूवी लाइनअप में बिक्री में साल-दर-साल गिरावट दर्ज करने वाली एकमात्र कार किआ सेल्टोस रही. अप्रैल 2023 में इसकी बिक्री 3.90 प्रतिशत घटकर 7,213 इकाई रह गई, जबकि अप्रैल 2022 में इसकी 7,506 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. हालांकि जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आने वाला है.