
इस एयरलाइन ने पेश किया धमाकेदार ऑफर, अब सिर्फ 849 रुपये में करें हवाई सफर

नई दिल्ली : विमान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी 'एयर एशिया' ने यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर की पेशकश की है। एयरएशिया राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट पर बड़ा डिस्काउंट ऑफर लाई है, यह कुल 849 रुपये से शुरू है।
कंपनी के 'मेगा सेल' नाम से शुरू इस स्कीम के तहत कुछ चुनिंदा जगहों तक सस्ते में उड़ान भरी जा सकती है। इसके तहत घरेलू उड़ानों के लिए केवल 849 रुपए से तथा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,999 रुपए में टिकट उपलब्ध होंगे।
यात्री इस ऑफर के तहत टिकट बुक करवाने पर ट्रेवल पीरियड एक अक्टूबर 2018 से 28 मई 2019 के बीच हवाई सफर कर सकते है। इसमें बेंगलुरु, जयपुर, नई दिल्ली, रांची, चेन्नै आदि जगहों की सस्ती टिकट बुक करवाई जा सकती हैं।
हालांकि, विमानन कंपनी की इस रियायती टिकट योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 26 मार्च से 01 अप्रैल के बीच कंपनी की वैबसाइट या उसके मोबाइल एप्प के जरिए टिकट बुक कराने होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'पेशकश के तहत एक तरफा घरेलू उड़ान 849 रुपए से उपलब्ध हैं तथा यह छूट एयरएशियाडॉटकॉम या एयर एशिया मोबाइल एप्प के जरिए बुक कराने पर उपलब्ध होगी।'
एयरएशिया के इस ऑफर के तहत भुवनेश्वर से रांची के बीच की टिकट कुल 849 रुपये की है। वहीं, भुवनेश्वर से कोलकाता (869 से) कोच्ची से बेंगलुरु (879 से), इंफाल से गुवाहाटी (879 से), बेंगलुरु से कोच्ची (879 से), बेंगलुरु से चेन्नै (879 से), भुवनेश्वर से बेंगलुरु (1,499 से) किराया देना होगा।
विदेश की बात करें तो कुआलालाम्पुर, मलेशिया, बैंकॉक, फुकैत, मेलबॉर्न जाने के लिए भी रियायती टिकट योजना उपलब्ध। इन जगहों के लिए टिकट कम से कम 1,999 रुपये में बुक की जा सकेगी।




