आर्थिक

मारुति की यह कार बनी नंबर 1, कम कीमत में जबरदस्त फीचर

Shiv Kumar Mishra
13 April 2020 3:23 PM GMT
मारुति की यह कार बनी नंबर 1, कम कीमत में जबरदस्त फीचर
x

भारतीय बाजार में वित्त-वर्ष में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से हम आपको उस कार के बारे में बता रहे हैं जो कि बिक्री में नंबर वन रही है। यहां हम आपको इस कार के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

autopunditz के अनुसार, वित्त वर्ष 2020 में 1,90,814 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसके साथ कार भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में टॉप पर आई है। वहीं अगर पिछले साल से बिक्री में तुलना की जाए तो वित्त वर्ष 2019 में 2,59,401 यूनिट्स की बिक्री थी। यानि कि इस वित्त वर्ष में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब 26 फीसद कम बिक्री हुई है।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 47.33 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात करें तो Maruti Suzuki Alto की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1490 mm, ऊंचाई 1475 mm, व्हीलबेस 2360 mm, कुल वजन 1185 किलो है। वहीं फ्यूल टैंक की बात करें तो इस कार में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Alto के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Alto के फ्रंट में मैकफर्शन स्ट्रट सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 3-लिंक रिगिड एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है।

माइलेज और कीमत: माइलेज के मामले में Maruti Suzuki Alto कंपनी की ऑफिशियल साइट के अनुसार, 22.05 Kmpl का माइलेज दे सकती है और सीएनजी वेरिएंट 31.59 Km/kg का माइलेज दे सकती है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,94,800 रुपये है।


Next Story