Archived

जबरदस्त माइलेज के साथ इस कंपनी ने लांच किया नया स्कूटर, जानिए कीमत और खास फीचर्स

Vikas Kumar
18 May 2018 5:06 PM IST
जबरदस्त माइलेज के साथ इस कंपनी ने लांच किया नया स्कूटर, जानिए कीमत और खास फीचर्स
x
कोयंबटूर-बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी एम्पेरा व्हीकल्स (Ampere Vehicles) ने भारतीय बाजार में जबरदस्त माइलेज के साथ दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लांच कर दिए हैं।

नई दिल्ली : कोयंबटूर-बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी एम्पेरा व्हीकल्स (Ampere Vehicles) ने भारतीय बाजार में जबरदस्त माइलेज के साथ दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लांच कर दिए हैं।

एम्पेरा व्हीकल्स ने भारतीय बाजार में एम्पेरा V48 और रियो लाई-आयन को पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने एम्पेरा V48 की कीमत 38,000 रुपये और रियो लाई-आयन की कीमत 46,000 रुपये रखी गई है।

कंपनी ने दोनों ही स्कूटर्स में लिथियम-आयन बैटरी पैक चार्जर दिया है। इन स्कूटर्स की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है। इस स्कूटर के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। दोनों ही स्कूटर में 250W का ब्रशलेस डीसी मोटर है। यह 48 वोल्ट की लिथियम ऑयल बैटरी से एनर्जी लेता है।

कंपनी के अनुसार रियो लाई-आयन का वजन 120 किलोग्राम और एम्पेरा V48 का वजन 100 किलोग्राम है। कंपनी के मुताबिक दोनों ही स्कूटर्स को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता हैं। दोनों ही स्कूटर्स एक बार फुल चार्ज करने पर 65-70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं।

आपको बता दें एक साल पहले से ही एम्पेरा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए इलेक्ट्रिक मोटर्स और दूसरी टेक्नोलॉजी को डेवेलप करने पर फोकस कर रही है। इन दोनों स्कूटर्स के अलावा एम्पेरा व्हीकल्स ने नई लिथियम-आयन चार्जर भी पेश किया है जिसकी कीमत 3,000 रुपये रखी है।

यह चार्जर दो-स्टेज प्रोफाइल के साथ आता है जो वोल्टेज और करेंट लेवल को बदल सकता है। कंपनी ने इस बैटरी को मोनिटरिंग सिस्टम और कंट्रोल के साथ फिट किया है जो शॉर्ट-सर्किट, हाई टेम्परेचर कट-ऑफ से बचाव के साथ-साथ रिवर्स-पोलेरिटी प्रोटेक्शन से लैस है।

Next Story