Archived

Airtel-Jio को करारा जवाब, अब ये कंपनी देगी मात्र 1 रुपए में अनलिमिडेट डाटा

Vikas Kumar
19 Feb 2018 11:20 AM IST
Airtel-Jio को करारा जवाब, अब ये कंपनी देगी मात्र 1 रुपए में अनलिमिडेट डाटा
x
अब यूज़र्स को 1 रुपए में अनलिमिटेड डाटा मिलने वाली है। इस वक्त कई ऐसे प्लान है जिसमें यूज़र्स को 1 जीबी से लेकर 5 जीबी तक डाटा रोज मिल रहा है।

नई दिल्ली : रिलायंस जियो के आने के बाद से भारतीय बाजार में टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को रिझाने के लिए कई सस्ते प्लान्स ला रही है। जिसका फायदा सीधे ग्राहकों को मिल रहा है। इस बीच सभी कंपनीओं ने अपने अपने प्लान में कई बदलाव किए है।

इस वक्त भारतीय बाजार में कई ऐसे प्लान मौजूद है जिसमें यूज़र्स को 1 जीबी से लेकर 5 जीबी तक डाटा रोज मिल रहा है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की अब यूज़र्स को 1 रुपए में अनलिमिटेड डाटा मिलने वाली है।

जी हां, अब ऐसा ही कुछ प्लान भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) लेकर आ रही है। कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अब बीएसएनएल अपने यूजर्स को 1 रुपए में अनलिमिटेड डाटा देने जा रही है, इसके लिए कंपनी ने डाटाविंड से समझौता कर लिया है।

स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी 'डाटाविंड' के साथ मिलकर बीएसएनएल यूजर्स को यह शानदार ऑफर देने जा रही है। डाटाविंड और बीएसएनएल के बीच हुए इस करार में यूजर्स को ये सेवा फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च में मिलनी शुरू हो जाएगी।

आपको बात दें इस सुविधा के लिए डाटाविंड की पेंटेंट एप 'मेरानेट' का इस्तेमाल किया जायेगा। एप एंड्रॉयड स्माेर्टफोन और जावा फीचर फोन पर काम करेगा। इसके लिए यूज़र्स को BSNL की सिम खरीदनी पड़ेगी।

इसके बाद यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर मेरानेट एप इंस्टॉल करना होगा फिर यूजर्स को एप का सालाना सब्सक्रिप्शन लेना होगा। कंपनी ने डाटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट तय नहीं की है। यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

माना जा रहा है अगर बीएसएनएल का ये प्लान लांच होता है तो इससे एयरटेल और जियो को करारा झटका लगेगा। माना ये भी जा रहा है ये प्लान कामयाब रहा तो डाटाविंड बीएसएनएल के अलावा दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के साथ भी करार कर सकती है।

Next Story