आर्थिक

ये है Jio का 84 दिन तक चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, इतनी है कीमत

माजिद अली खां
11 May 2021 10:27 AM GMT
ये है Jio का 84 दिन तक चलने वाला सबसे सस्ता प्लान, इतनी है कीमत
x
हम आपको रिलायंस जियो के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपका हर दिन का खर्च 4 रुपये से कम पड़ेगा।

रिलायंस जियो ने एक बार फिर इस साल की शुरुआत से ( जनवरी 2021) ही जियो के रिचार्ज प्लान्स पर किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा देना शुरू किया है। इसका सीधा बेनेफिट जियो यूजर्स को हुआ है। साथ ही, टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। रिलायंस जियो के पास कई किफायती रिचार्ज प्लान भी हैं। हम आपको रिलायंस जियो के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें आपका हर दिन का खर्च 4 रुपये से कम पड़ेगा। जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

जियो का 329 रुपये वाला प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी

रिलायंस जियो का 329 रुपये वाला रिचार्ज प्लान काफी किफायती है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। यानी, आप किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में 1000 SMS भेजने की सुविधा और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो के इस प्लान में हर दिन का खर्च 4 रुपये से कम करीब 3.91 रुपये पड़ता है।

जियो का यह रिचार्ज प्लान भी बेहद किफायती

रिलायंस जियो के पास 1,299 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 336 दिन (11 महीने) की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा मिलता है। प्लान में आप 3600 SMS भेज सकते हैं। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो के इस प्लान में भी हर दिन का खर्च 3.86 रुपये पड़ता है। इस हिसाब से यह भी जियो के किफायती प्लान्स में से एक है।

माजिद अली खां

माजिद अली खां

माजिद अली खां, पिछले 15 साल से पत्रकारिता कर रहे हैं तथा राजनीतिक मुद्दों पर पकड़ रखते हैं. 'राजनीतिक चौपाल' में माजिद अली खां द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक विश्लेषण पाठकों की सेवा में प्रस्तुत किए जाते हैं. वर्तमान में एसोसिएट एडिटर का कर्तव्य निभा रहे हैं.

Next Story