आर्थिक

Honda City को टक्कर देगी Hyundai की ये नई कार ,जानिए कब होगी लांच और क्या होंगें फीचर्स और कितनी होगी कीमत

Desk Editor
2 Sep 2022 5:42 AM GMT
Honda City को टक्कर देगी Hyundai की ये नई कार ,जानिए कब होगी लांच और क्या होंगें फीचर्स  और कितनी होगी कीमत
x

कोरियाई ऑटोमेकर हुंडई, भारतीय बाजार में नई क्रेटा फेसलिफ्ट और नेक्स्ट-जेन वरना सेडान लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. दोनों मॉडलों को जनवरी में 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए जाने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai ने भारतीय बाजार के लिए नई-जेन 2023 Hyundai Verna सेडान का उत्पादन तेज कर दिया है. उम्मीद है कि 2023 Hyundai Verna का जनवरी में 2023 Auto Expo में ग्लोबल डेब्यू होगा. 2023 Hyundai Verna सेडान पुराने मॉडल से बड़ी होगी और केबिन के अंदर ज्यादा जगह होगा. बड़ा आकार इसे अमेरिका सहित कई अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ज्यादा स्वीकार्य बना देगा.

यह होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और फॉक्सवैगन वर्टस के टक्कर की होने वाली है. बाजार में इन सभी के खिसाफ इसे उतारा जाएगा. 2023 Hyundai Verna का कोडनेम BN7 है. इसके डिजाइन में नई-जनरेशन Elantra सेडान की झलक नजर आ सकती है. यह काफी ज्यादा स्टाइलिश हो सकती है. इसमें हुंडई की नई 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लेंगुएज नजर आएगी, जिसे पहले नई एलांट्रा और ट्यूसॉन में देखा गया है. इसमें नया पैरामीट्रिक-ज्वेल-पैटर्न ग्रिल मिलेगा. ग्रिल में इंटीग्रेटेड फुल-एलईडी हेडलैंप होंगे. इसके साथ ही, बंपर पहले के मुकाबले ज्यादा अग्रेसिव लगेगा.

इसमें हाई-टेक "एच-टेल लैंप" भी मिलने की संभावना है, जो हुंडई फ्लाइंग एच लोगो जैसी शेप बनाता है. इसमें विंग-टाइप लोअर बम्पर ट्रीटमेंट मिल सकता है. नई सेडान में ADAS तकनीक सहित फीचर्स की लंबी लिस्ट हो सकती है. ADAS के साथ Verna को नई Honda City Hybrid के मुकाबले में पोजिशन किया जाएगा. ADAS फीचर्स में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, कोलिजन वॉर्निंग एंड अवॉइडेंस सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और अन्य फीचर्स शामिल होंगे.

2023 Hyundai Verna सेडान को 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है, जो 1.5L NA पेट्रोल (115bhp), 1.5L टर्बो-डीजल (115bhp) और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल (138bhp) हो सकते हैं. मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों गियरबॉक्स विकल्प ऑफर किए जाएंगे

Next Story