आर्थिक

बिना नेटवर्क के चल सकेगा यह फोन ऐपल आईफोन 14 सितंबर माह के पहले हफ्ते मे होगा लांच ,जानिए फीचर्स और कीमत

Desk Editor
29 Aug 2022 9:35 AM GMT
बिना नेटवर्क के चल सकेगा यह फोन ऐपल आईफोन 14 सितंबर माह के पहले हफ्ते मे होगा लांच ,जानिए फीचर्स और कीमत
x

ऐपल आईफोन 14 सीरीज़ को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसे 7 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा, और जैसे-जैसे लॉन्चिंग डेट पास आ रही है, वैसे ही नए आईफोन को लेकर अटकलें भी काफी तेज़ हो गई हैं. अब तक नए आईफोन को लेकर कई अफवाहें, लीक रिपोर्ट आई हैं, जिसमें फीचर्स को लेकर अलग-अलग तरह के दावे और खुलासे किए गए हैं. इसी बीच आइए जानते हैं नए आईफोन में किन फीचर्स के आने की उम्मीद की जा रही है

… Satellite Connectivity: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल आने वाले आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर प्रदान करेगा. इसका इस्तेमाल आपातकालीन स्थितियों में किया जाएगा और अगर यूज़र्स खुद को दिक्कत में पाते हैं या फिर नेटवर्क नहीं रहता है तो उन्हें SOS टेक्स्ट मैसेज भेजने की अनुमति मिलेगी. कैलिफ़ोर्निया स्थित एक शोध फर्म टेलीकॉम के लिए एक उपग्रह संचार सलाहकार टिम फरार ने भी दावे का समर्थन करते हुए कहा कि ऐपल अपने इवेंट में कनेक्टिविटी के लिए ग्लोबलस्टार के साथ साझेदारी की घोषणा करेगा.

ग्लोबलस्टार एक अमेरिकी संचार कंपनी है जो अपने सैटेलाइट नेटवर्क के माध्यम से आवाज और डेटा जैसी मोबाइल सैटेलाइट सर्विसेज़ देती है. Cooling System: Apple विश्लेषक मिंग-ची कू ने कहा है कि 2022 के नए iPhone में बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम शामिल होगी. MacRumors द्वारा मिले नोट्स के मुताबिक Kuo ने कहा कि Apple एक ऐसे समाधान की टेस्टिंग कर रहा है

जो iPhone पर फिट बैठता है. वेपर चैंबर सिस्टम की कॉन्सेप्ट नया नहीं है और कुछ समय के लिए कई हाई-एंड Android डिवाइस का हिस्सा रहा है, लेकिन Apple के मामले में ये पहली बार होगा. Storage: iPhone 13 के साथ, Apple ने ग्राहकों को 1TB की इंटरनल स्टोरेज की पेशकश शुरू की और रिपोर्ट आ रही है कि iPhone 14 में भी यही जारी रहेगा. हालांकि कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन 14 के प्रो मॉडल में 2टीबी की स्टोरेज दी जा सकती है.

Next Story