Archived

आज सोने-चांदी में अचानक फिर आई गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Vikas Kumar
2 May 2018 5:39 PM IST
आज सोने-चांदी में अचानक फिर आई गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
x
अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें।

नई दिल्ली : अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। सोने-चांदी की खरीददारी करने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। अचानक फिर एक दिन में सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी गई है।

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच ऊंची कीमत पर जेवराती मांग कम होने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 70 रुपए लुढ़ककर 32,130 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

दूसरी तरफ औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 250 रुपए की गिरावट के साथ 40,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बताया जा रहा है इसकी वजह सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की ओर से मांग कमजोर होना है।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के 2 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। बताया जा रहा है घरेलू बाजार में वैश्विक दबाव और सोने की ऊंची कीमत के कारण खुदरा जेवराती मांग सुस्त पड़ गई है जिससे सोने के भाव लुढ़क गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के भाव में गिरावट देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में न्यूयॉर्क में सोना 0.86 प्रतिशत टूटकर 1,303.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.95 प्रतिशत गिरकर 16.14 डॉलर प्रति औंस रही।

Next Story