Archived

TRAI ने पेश की नई सुविधा, अब इस तरह देखें सभी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान

Vikas Kumar
17 April 2018 2:40 PM IST
TRAI ने पेश की नई सुविधा, अब इस तरह देखें सभी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान
x
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल और लैंडलाइन यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के इरादे से एक खास सेवा की पेशकश की है।

नई दिल्ली : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल और लैंडलाइन यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के इरादे से एक खास सेवा की पेशकश की है। इसके तहत आप देश में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों के सारे टैरिफ प्लान्स की तुलना कर सकते हैं।

दरअसल, ट्राई ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। इसके तहत अब आपको सही टैरिफ प्लान का चयन करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप ट्राई की वेबसाइट पर ही देश में मौजूद सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के टैरिफ प्लान्स की तुलना कर सकेंगे।

पिछले कुछ समय से ट्राई टैरिफ प्लान्स में पारदर्शिता लाने की कोशिश कर रही है और ये कदम इसी के मद्देनजर उठाया गया है। फिलहाल ये पोर्टल बीटा स्टेज में है और यह ट्रायल फेज में है। इस पोर्टल पर ग्राहक रेगुलर टैरिफ, STVs (स्पेशल टैरिफ वाउचर्स), प्रमोशनल टैरिफ और वैल्यू एडेड सर्विस प्लान्स देख सकते हैं।

आप देश में मौजूद टेलीकॉम ऑपरेटर्स के तमाम प्लान्स देख सकते हैं। फिलहाल दिल्ली सर्किल के लिए जानकारियां वेबसाइट पर मौजूद हैं। भविष्य में सभी सर्किलों के लिए जानकारियां पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएंगी।

इस पोर्टल के जरिए आप पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों तरह के प्लान्स की तुलना कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट पर जाकर फीडबैक भी दे सकते हैं। tariff.trai.gov.in इस लिंक के वेबसाइट को सार्वजनिक कर दिया गया है।

ट्राई का मानना है कि इस कदम से विभिन्न कंपनियों की शुल्क दरों के बारे में अधिक पारदर्शिता आएगी और अधिक सूचना मिल सकेगी। इससे ग्राहकों को फायदा होगा। उम्मीद है कुछ समय बाद यूजर्स इस वेबसाइट का फुल वर्जन देख पाएंगे और यूजर्स इस सेवा का फायदा उठा पाएंगे।

Next Story