Archived

भारत में TVS अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन लांच, जानिए खास फीचर्स और कीमत

Vikas Kumar
10 May 2018 11:38 AM IST
भारत में TVS अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन लांच, जानिए खास फीचर्स और कीमत
x
टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी ने भारत में अपनी पॉप्युलर अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन मॉडल लांच कर दिया है। यह बाइक सिर्फ पर्ल व्हाइल कलर के साथ रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स के साथ उपल्बध होगी।

नई दिल्ली : टीवीएस (TVS) मोटर कंपनी ने भारत में अपनी पॉप्युलर अपाचे RTR 180 का रेस एडिशन मॉडल लांच कर दिया है। यह बाइक सिर्फ पर्ल व्हाइल कलर के साथ रेस इंस्पायर्ड ग्राफिक्स के साथ उपल्बध होगी।

कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में 83,233 रुपये रखी है। इसमें ट्विन डिस्क ब्रेक वर्जन और पर्ल वाइट कलर स्कीम में अवेलेबल इस मॉडल में स्पोर्टी ग्राफिक्स हैं जो कि रेसिंग से इंस्पायर्ड हैं।

दूसरे फीचर्स के तौर पर टीवीएस के इस बाइक के फ्यूल टैंक पर 3D TVS लोगो के साथ रिम पर TVS रेसिंग ब्रांडेड स्टिकर्स दिए जाएंगे। TVS RTR 180 रेस एडिशन में फ्यूल टैंक पर फॉक्स कार्बन फाइबर बॉडी पैनल दिए जाएंगे।

इसके और फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा जो कि ब्लू बैकलाइट के साथ है। इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्पीड और लैप टाइमर जैसी इंफोर्मेशन देगा। इसके साथ ही 0-60 kmph की स्पीड रिकॉर्ड करेगी। इसके साथ ही सर्विस इंडीकेटर के साथ दूसरे इंफोर्मेश डिसप्ले पर दिखाई देंगी।

इस बाइक में 177.4 सीसी इंजन है जो कि 8,500 आरपीएम पर अधिकतम 16.62 पीएस का पावर और 6,500 आरपीएम पर 15.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। अपाचे RTR 180 की रफ्तार 0-60 kmph रफ्तार पकड़ने में 5 सेकंड़ से कम वक्त लगता है। इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है।

भारतीय बाजार में माना जा रहा है TVS अपाचे RTR 180 रेस एडिशन का मुकाबला बजाज पल्सर 180 से होगा। अब ये देखना जबरदस्त होगा कि मार्केट से इस नए बाइक को कैसा रिस्पांस मिलता है।

Next Story