Archived

नवंबर में दुपहिया वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार

Ekta singh
2 Dec 2017 5:50 PM IST
नवंबर में दुपहिया वाहनों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार
x
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की कुल बिक्री इस वर्ष नवंबर में 41 प्रतिशत बढ़कर 460017 इकाई पर पहुंच गयी.

नई दिल्ली: इस वर्ष नवंबर में दुपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आयी है. दुपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की कुल बिक्री इस वर्ष नवंबर में 41 प्रतिशत बढ़कर 460017 इकाई पर पहुंच गयी.

पिछले वर्ष नवंबर में कंपनी ने 325480 वाहनों की बिक्री की थी. इस अवधि में होंडा की घरेलू बिक्री 44 प्रतिशत बढ़ी है. उसने 432350 वाहनों की बिक्री की है जबकि नवंबर 2016 में यह आंकड़ा 299414 रहा था. इस अवधि में कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री 56 प्रतिशत बढ़ी है जबकि स्कूटरों की बिक्री में 39 प्रतिशत बढ़त रही है.

वहीं,नवंबर में बजाज ऑटो की बिक्री में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है. नवंबर में बजाज ऑटो की कुल बिक्री 21 फीसदी से बढ़कर 3.26 लाख यूनिट रही है.

जबकि कंपनी ने नवंबर 2016 में 2.7 लाख यूनिट की बिक्री की थी. नवंबर में कंपनी के एक्सपोर्ट में भी अच्छी बढ़त हुई है. नवंबर 2017 में कंपनी का एक्सपोर्ट 27% से बढ़ कर 1.46 लाख यूनिट रहा है जबकि नबंबर 2016 में कंपनी का एक्सपोर्ट 1.15 लाख यूनिट रहा था.

नवंबर में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में भी 16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. नवंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 1.54 लाख यूनिट से बढ़कर 1.79 लाख यूनिट हो गई है.

नवंबर में बजाज ऑटो की मोटर साइकिल बिक्री में भी 11 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. नवंबर में कंपनी की मोटर साइकिल बिक्री पिछले साल की समान अवधि के 2.37 लाख यूनिट से बढ़कर 2.64 लाख यूनिट हो गई है.

टीवीएस मोटर ने नवंबर 2017 में कुल मिलाकर 251965 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष इसी महीने में बेचे गये 224971वाहनों की तुलना में 12 फीसदी अधिक है.

इस अवधि में कंपनी ने 243323 दुपहिया वाहन बेचे जो नवंरब 2016 में बेचे गये 218088 वाहनों की तुलना में 11फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में कंपनी के दुपहिया वाहनों की बिक्री में छह फीसदी की बढोतरी हुयी है जबकि निर्यात 43.8 प्रतिशत बढ़ा है.


Next Story