व्यापार

अगले महीने लांच हो रही है यह तीन एसयूवी, हो जाएगी हुंडई क्रेटा की छुट्टी

Smriti Nigam
18 Jun 2023 1:48 PM IST
अगले महीने लांच हो रही है यह तीन एसयूवी, हो जाएगी हुंडई क्रेटा की छुट्टी
x
भारतीय कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ऐसे में हुंडई क्रेटा इस समय बेस्टसेलिंग गाड़ी बनी हुई है लेकिन अब क्रेटा की मुश्किलें बढ़ने वाली है

Upcoming SUV Launch: इस समय एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग गाड़ी बनी हुई है हालांकि अब जल्द ही हुंडई क्रेटा को पीछे करने के लिए कई सारी एसयूवी बाजार में आ रही है जिसके बाद अब हुंडई क्रेटा की मुश्किलें भी बढ़ जाएंगी ऐसे में तीन दमदार मिडसाइज एसयूवी बाजार में आने वाली है. इस समय सेगमेंट में हुंडई क्रेटा बेस्ट सेलिंग बनी हुई है. हालांकि जल्द ही क्रेटा के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही है. एक के बाद एक 3 दमदार मिड साइज एसयूवी क्रेटा को घेरने जा रही है.

Hyundai Creta Rival: भारतीय कार बाजार में एसयूवी सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ऐसे में हुंडई क्रेटा इस समय बेस्टसेलिंग गाड़ी बनी हुई है लेकिन अब क्रेटा की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि तीन दमदार मिड साइज एसयूवी क्रेटा को घेरने जा रही है.होंडा से लेकर किआ और सिट्रॉएन जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट ला रही हैं. खास बात है कि 3 में से 2 कारें जुलाई में ही लॉन्च हो जाएंगी.

Kia Seltos facelift – जुलाई 2023

संतोष का अगले महीने फेसलिफ्ट मॉडल सामने आ रहा है. मिड साइज एसयूवी की अनौपचारिक बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है.सेल्टोस फेसलिफ्ट में एक ट्वीक्ड एक्सटीरियर डिज़ाइन, पैनोरमिक सनरूफ, डैशबोर्ड पर एक ट्विन डिस्प्ले सेटअप, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, पावर्ड टेलगेट मिल सकता है. इसमें ADAS की सुविधा भी मिल सकती है.

Honda Elevate – जुलाई 2023

होंडा कार्स ने हाल ही में क्रेटा और ग्रैंड विटारा को टक्कर देने के लिए मिडसाइज एसयूवी होंडा एलीवेट पेश की है. यह बाजार में अगले महीने लांच होने वाली है. फिलहाल कुछ डीलर पर अनऑफिशियल बुकिंग चल रही है. होंडा एलीवेट को 6 स्पीड मैन्युअल यूनिट और सीवीटी यूनिट के साथ डेढ़ लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाएगा

इसमें 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और एक वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स होंगे.

Citroen C3 Aircross – फेस्टिव सीजन

सिट्रोन ने इस साल अप्रैल में भारतीय बाजार में 33 एयरक्रॉस को बाजार में उतारा है. C3 हैचबैक पर आधारित 7 सीटों वाली इस एसयूवी की कीमत इस साल अंत में त्योहार के सीजन के दौरान की जाएगी. C3 एयरक्रॉस में एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो केवल छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के माध्यम से पहियों को शक्ति भेजेगा. इस मोटर का पावर आउटपुट 109bhp और 190Nm का टार्क होगा.

Next Story