आर्थिक

वोडाफोन ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में 20,000 करोड़ रुपये का टैक्स आर्बिट्रेशन केस जीता

Arun Mishra
25 Sep 2020 10:40 AM GMT
वोडाफोन ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में 20,000 करोड़ रुपये का टैक्स आर्बिट्रेशन केस जीता
x
वोडाफोन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत के खिलाफ केस में जीत हासिल की है

ब्रिटेन की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत के खिलाफ केस में जीत हासिल की है। पर्मानेंट कोर्ट में आर्बिट्रेशन यानी मध्यस्थता न्यायालय ने भारतीय टैक्स अथॉरिटीज की से 20,000 करोड़ रुपये के रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स की मांग को गलत करार दिया है। मध्यस्थता न्यायालय ने कहा है कि ऐसा करना बेहतर और समान व्यवहार की नीति के खिलाफ है। हेग स्थित न्यायालय में 2016 में वोडाफोन ने केस दायर किया था। कर्ज के संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन के लिए यह फैसला बड़ी राहत की तरह है।

Next Story