
Jio Vivo के इस ऑफर से आपको भी हो सकता है 10,000 रूपए तक का फायदा

नई दिल्ली: अभी आईपीएल के सीज़न के चलते Jio Vivo ने एक धमाकेदार ऑफर लांच किया. इस ऑफर में आपको 10,000 रूपए तक का फायदा हो सकता है. Jio Vivo ने मिलकर इस ऑफर को पेश किया है. जियो वीवो क्रिकेट ऑफर' के तहत जियो ग्राहकों को 3.3TB तक डेटा मिलेगा। Vivo ने Vivo V15 और V15 Pro मोबाइ रिलांयस जियो के साथ खरीदने पर कस्टमर्स को 10,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं। ऑफर के तहत ग्राहकों को हर महीने 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज कराना होगा और उन्हें इसके बदले अनलिमिटेड लोकल, नेशनल कॉल्स, एसएसएस और हाई स्पीड 3GB डेटा मिलेगा.
ये प्लान 28 दिनों तक का होगा। ऑफर के तहत ग्राहकों को 150 रुपये के एक-एक 40 डिस्काउंट वाउचर्स मिलेंगे। यानी, ग्राहकों को करीब 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। कस्टमर इन वाउचर्स का इस्तेमाल अगले 299 रुपये के रिचार्ज में कर पाएंगे। तो उन्हें अगले रिचार्ज पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा यानी कस्टमर को करीब 149 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा एडिशनल 4,000 रुपये का भी वाउचर मिलेगा।




