Archived

वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बनी दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए- इसकी खूबियां

Ekta singh
26 Nov 2017 12:56 PM IST
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बनी दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए- इसकी खूबियां
x
इलैक्ट्रिक रेसिंग कार निर्मात कम्पनी ने एक ऐसी कार विकसित की है जो 1,000 किलोवॉट (लगभग 1,341-HP) की पावर जनरेट करेगा.

नई दिल्ली: प्रदूषण की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है प्रदूषण की बढ़ रही समस्या को देख कई सारी वाहन निर्माता कंपनियां वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक कार और बाइक बनाई जा रही है. कुछ समय पहले टैस्ला ने एक चार्ज में 1000 किमी चलने वाली रोडस्टर का खुलासा किया है.

इसके बाद ताइवान की राजधानी ताइपे (Taipei) की इलैक्ट्रिक रेसिंग कार निर्मात कम्पनी ने एक ऐसी कार विकसित की है जो 1,000 किलोवॉट (लगभग 1,341-HP) की पावर जनरेट करेगा और महज 1.8 सैकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी.

जो कि रोडस्टार से अधिक है. रोडस्टार 1.89 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकडऩे में सक्षम है इस मिस R सुपरकार को क्जिंग मोबिलिटी (XING mobility) नामक कम्पनी ने बनाया है.

कम्पनी फिलहाल इस इलैक्ट्रिक ऑन रोड/ऑफ रोड सुपरकार पर टैस्ट कर रही है. लेकिन इसके प्रोटोटाइप की तस्वीरें जारी कर दी गई है जिसे वर्ष 2018 तक पूरी तरह से बना कर तैयार किया जाएगा.

स्पीड- इस इलैक्ट्रिक सुपरकार को 300 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचाया जा सकता है. कम्पनी ने जानकारी दी है कि 200 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकडऩे में यह कार सिर्फ 5.1 सैकेंड का ही समय लेगी जो एक पेट्रोल या डीजल से चलने वाली कार से कहीं ज्यादा है.

कार में पार्ट्स को ठंडा रखने के लिए इसके बैटरी पैक्स को सेफ गार्ड करने के लिए यूनिक लिक्विड कूलिंग सिस्टम लगाया है। कम्पनी ने अलग-अलग मॉड्यूल्स बनाए जिनमें 42 लिथियम आयन सैल्स लगाए गए और कुल मिलाकर 98 मॉड्यूल्स को कार में लगाया गया है.

यानी 4,116 सैल्स इस कार को काम करने के लिए एक साथ पावर देंगे इन मॉड्यूल्स में 3m's Novec 7200 इंजीनियरिंग फ्यूड घूमेगा जो इन्हें गर्म नहीं होने देगा व आग लगने से भी बैटरियों को बचाएगा.

इस इलैक्ट्रिक सुपर कार की रेंज को टैस्ला की नई रोडस्टर (1000 किलोमीटर) से कम कहा गया है लेकिन कम्पनी ने बताया है कि इस कार में सिर्फ 5 मिनट में इसमें लगाई गई सभी बैटरीयों को फुल चार्ज बैटरीयों के साथ बदला जा सकता हैं.

जिससे इसकी रेंज को और भी बढ़ाया जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि वर्ष 2019 तक इसकी प्रोडक्शन शुरू हो जाएगी और इसे 1 मिलीयन डॉलर में उपलब्ध किया जाएगा.

Next Story